Advertisement

मनोरंजन

गोविंदा के आइकॉनिक गाने 'तुझे मिर्ची लगी तो..' पर अब जलवे बिखेरेंगी सारा

aajtak.in
  • 04 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को इंडस्ट्री में आए अभी बहुत वक्त नहीं हुआ है. उन्होंने सिर्फ दो ही फिल्मों में काम किया है लेकिन वह काफी तेजी से आगे बढ़ रही हैं. आने वाले वक्त में वह फिल्म कुली नंबर वन में वरुण धवन के साथ काम करती नजर आएंगी. सारा इन दिनों फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक पर काफी मेहनत कर रही हैं और अब खबर है कि वह गोविंदा के आइकॉनिक सॉन्ग "मैं तो रस्ते से जा रहा था" पर डांस करती नजर आएंगी.

  • 2/7

सारा फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह के साथ आंख मारे गाने पर डांस कर चुकी हैं और अब उन्हें गोविंदा के इस आइकॉनिक गाने पर डांस करते देखना दिलचस्प होगा.

  • 3/7

गोविंदा स्टारर फिल्म कुली नंबर 1 साल 1995 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में गोविंदा के साथ करिश्मा कपूर ने गाने 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' पर परफॉर्म किया था.

Advertisement
  • 4/7

इस गाने को गाया था कुमार सानू ने और ये उस वक्त का सुपरहिट गाना था, साथ ही फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही थी.

  • 5/7

फ्री प्रेस जरनल ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया, "वरुण और सारा से डेविड धवन ने कहा है कि बहुत ध्यान से डांस स्टेप्स को स्टडी करें. वो इतने आसान नहीं हैं. गोविंदा और करिश्मा उस वक्त के बेस्ट डांसर थे."

  • 6/7

डेविड ने कहा, "वरुण और सारा से ये उम्मीद नहीं है कि वो उसी लेवल को टच कर पाएंगे. लेकिन वो कोशिश करेंगे."

Advertisement
  • 7/7

(Image Source: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement