Advertisement

मनोरंजन

हॉस्प‍िटल से इंस्टाग्राम लाइव हुईं जोआ मोरानी, बताया कैसी है तबीयत

aajtak.in
  • 12 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • 1/8

प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी जोआ मोरानी कोरोना वायरस पॉजिट‍िव पाए जाने के बाद हॉस्प‍िटल में एडमिट हो गई थीं. उनका टेस्ट कुछ दिन पहले ही किया गया था. शनिवार को एक्टर वरुण धवन संग इंस्टाग्राम लाइव चैट पर उन्होंने अपनी तबीयत के बारे में काफी कुछ बताया.

  • 2/8

वरुण धवन संग इंस्टाग्राम लाइव चैट पर जोआ मोरानी ने बताया कि उनका इलाज कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है. अभी उनकी तबीयत पहले से ठीक है.

  • 3/8

चैट के दौरान जोआ ने यह भी कहा कि शायद उन्हें एक-दो दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी तबीयत में काफी सुधार हुआ है और वे अब अच्छा महसूस कर रही हैं. फिलहाल इस पर हॉस्प‍िटल मैनेजमेंट की ओर से कोई पुष्ट‍ि नहीं की गई है.

Advertisement
  • 4/8

एक्ट्रेस ने बताया कि ट्रीटमेंट के दूसरे दिन से ही उनकी सेहत में सुधार आना शुरू हो गया था. उन्होंने कहा- 'जब से मैं अस्पताल आई हूं मुझे कई गुना बेहतर महसूस हुआ है. सांस की दिक्कत दूसरे दिन से ही खत्म हो गई थी. थोड़ा बुखार था लेकिन अब काफी अच्छा लग रहा है.'


  • 5/8

'अस्पताल आने का फैसला बेस्ट डिसिजन था. ऐसा लग रहा है जैसे मेरा इलाज बहुत जल्द हो गया और अब मैं घर जा सकती हूं.' बता दें कि जोआ से पहले उनकी बहन शाजा मोरानी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

  • 6/8

जोआ ने कोरोना के शुरुआती लक्षण के बारे में बताया- '20 मार्च के आसपास मुझमें कोरोना के लक्षण दिखने शुरू हुए. इससे एक दिन पहले शाजा को बुखार होने लगा था. पहले तो हल्का बुखार था, कमजोरी, कफ और धीरे-धीरे सांस लेने में तकलीफ होने लगी.'

Advertisement
  • 7/8

गौरतलब है कि जोआ मोरानी और उनकी बहन शाजा मोरानी के अलावा उनके प‍िता करीम मोरानी भी कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए थे. माना जा रहा था कि यह जुहू एरिया का पहला कोरोना पॉजिट‍िव केस था.

  • 8/8

Photos: Zoa Morani Instagram Official

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement