दीपिका पादुकोण ने फिल्म छपाक में एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभाई है. ये रोल एक्ट्रेस के दिल को इस कदर छुआ है कि वे इंवेंट्स, इंटरव्यूज में बार-बार इमोशनल हो जाती हैं. ट्रेलर लॉन्च के वक्त दीपिका रो पड़ी थीं. अब फिल्म छपाक के टाइटल सॉन्ग के लॉन्च इवेंट में भी दीपिका भावुक हो गईं.
इवेंट में दीपिका पादुकोण के साथ रियल एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल भी नजर आईं. यहां दीपिका ही नहीं लक्ष्मी भी इमोशनल हो गईं.
दीपिका इवेंट में लक्ष्मी को संभालती हुई दिखीं. दोनों का बॉन्ड भी नजर आया. दीपिका और लक्ष्मी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
इवेंट में गुलजार, दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी, मेघना गुलजार, गोविंद संधु, शंकर एहसान लॉय और विजय सिंह मौजूद थे. बता दें, छपाक को बिना किसी कट के U सर्टिफिकेट मिला है.
छपाक का फर्स्ट लुक देखने के बाद अपना रिएक्शन बताते हुए लक्ष्मी ने कहा- ''मुझे बहुत खुशी हुई और मुझे ये लगा कि अब तो हो गया सोसायटी का काम. मैं सो रही थी और जैसे ही मैंने फर्स्ट लुक देखा, मैंने कहा- वाह लक्ष्मी.''
''मुझे लोगों ने बहुत सारे मैसेज किए हुए थे. मैं जहां भी जाती हूं लोगों के दिल में दीपिका के लिए काफी पॉजिटिविटी है. जब मैं पहली बार सेट पर गई थी, तो मैंने महसूस किया सच में अब सोसायटी का दिमाग बदलने वाला है. दीपिका का मैं शुक्रिया अदा करना चाहूंगी.''
बता दें, फिल्म छपाक लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है. ये मूवी लक्ष्मी के जीवन के संघर्ष को बारीकी से दिखाती है. मूवी को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है.
इवेंट में दीपिका के हीरो विक्रांत मैसी भी नजर आए. पहली बार दीपिका और विक्रांत किसी फिल्म में साथ दिखेंगे. ट्रेलर और सॉन्ग में दिखी दोनों की फ्रेश केमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है.
छपाक 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. शादी के बाद ये दीपिका की पहली फिल्म है. बॉक्स ऑफिस पर छपाक का क्लैश अजय देवगन की तानाजी: द अनसंग वॉरियर से होगा.