Advertisement

मनोरंजन

कभी मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव थीं दीया, यूं शुरू हुआ फिल्मों में करियर

aajtak.in
  • 09 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST
  • 1/8

दीया मिर्जा ने भले ही बॉलीवुड में ज्यादा काम नहीं किया. मगर जिन फिल्मों में वे नजर आईं उनमें एक्ट्रेस के काम को काफी सराहा गया. फिल्म रहना है तेरे दिल में भी उनके अभिनय की सराहना की गई. दीया मिर्जा के जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से.

  • 2/8

दीया मिर्जा 9 दिसंबर 1981 को जर्मन ग्राफिक डिजाइनर फैंक हैंडरिच के घर पैदा हुईं. उनकी मां दीपा बंगाली हिन्दू हैं. महज नौ साल की उम्र में पिता की मृत्यु के बाद दीया सौतेले पिता अहमद मिर्जा के साथ रहीं. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने पिता फैंक हैंडरिच का नाम अपने साथ जोड़ा. जिसके बाद दीया मिर्जा हैंडरिच हो गईं.

  • 3/8

बहुत कम लोगों को ये बात पता होगी कि दीया ने अपने करियर की शुरुआत एक मल्टी मीडिया कम्पनी में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के तौर पर की थी. वे कई सारे एड्स के लिए काम कर चुकी हैं. इनमें 'लिप्टन टी', 'इमामी" जैसे एड खास हैं. करियर की शुरुआत में दीया पर कई सारी जिम्मेदारिया थीं. पहले नौकरी के चलते फिर मॉडलिंग के चलते वे अपनी पढ़ाई पूरी नही कर सकीं.

Advertisement
  • 4/8

दीया इंडस्ट्री की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. अपनी खूबसूरती के लिए उन्होंने कई सारे अवॉर्ड्स भी जीते हैं. साल 2000 में 'मिस एशिया पेसेफिक' जीतने के साथ ही दीया को अपनी खूबसूरत मुस्कान के लिए मिस ब्यूटीफुल स्माइल और मिस क्लोज अप स्माइल का भी खिताब मिला. 2005 में ग्रेट वुमेन एचीवर का खिताब भी जीता.

  • 5/8

फिल्मों के अलावा दीया को कुकिंग का बहुत शौक है. दीया एक अच्छी होस्ट भी हैं और कई सारे ऐतिहासिक इवेंट्स होस्ट कर चुकी हैं.

  • 6/8

दीया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कई सारे सोशल मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करती हैं. उन्हें पर्यावरण से बहुत प्यार है और वे आज भी पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर काम करती हैं.

Advertisement
  • 7/8


लेकिन कई बार सामाजिक सेवा के चलते लोगों के निशाने पर भी रहीं. नर्मदा बचाओ आंदोलन के लिए खड़ी हुईं तो बीजेपी के निशाने पर रही थीं. मगर वे इसकी फिक्र किए बिना अपनी बातों को बड़ी बेबाकी के साथ रखना पसंद करती हैं.

  • 8/8

फिल्मों की बात करें तो दीया मिर्जा रहना है तेरे दिल में, दीवानापन, तुमको ना भूल पाएंगे, तेजाब, परिणिता, दस, फिर हेरा फेरी, लगे रहो मुन्नाभाई, हे बेबी, क्रेजी 4, सलाम मुंबई और संजू जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने संजू फिल्म में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का रोल प्ले किया था.

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement