Advertisement

मनोरंजन

दीया मिर्जा को एक्स-हसबैंड की आई याद, कहा- उनकी सलाह आज भी मानती हूं

aajtak.in
  • 11 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • 1/8

दीया मिर्जा और साहिल सांगा के तलाक की खबर पिछले साल सुर्ख‍ियों में थी. दरअसल, 11 साल के लंबे रिलेशनश‍िप के बाद दोनों अलग हुए थे. यही वजह थी कि उनकी तलाक की खबरों ने लोगों का ध्यान खींचा था. लेकिन तलाक के बाद भी दोनों अच्छे रिश्ते निभा रहे हैं. हाल ही में दीया मिर्जा ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अपने एक्स-हसबैंड साहिल सांगा का जिक्र किया.

  • 2/8

दीया ने साहिल के साथ तलाक और फिर उस सिचुएशन का कैसे सामना किया, इसपर खुलकर बात की. इसी दौरान उन्होंने साहिल की दी हुई एक महत्वपूर्ण सलाह के बारे में भी बताया.

  • 3/8

दीया ने साहिल के दिए सलाह का जिक्र करते हुए कहा कि अगर कोई अपने सच के बारे में जानता है तो किसी भी हालात में उस सच को कोई बदल नहीं सकता. यह उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है जो समाज का डर रखते हैं जो 'लोग क्या कहेंगे' से डरते हैं.

Advertisement
  • 4/8

दीया ने कहा- साहिल हमेशा मुझे कहते थे कि कोई भी तुम्हारे सच को परिभाष‍ित नहीं कर सकता...कोई भी नहीं. अगर तुम अपनी सच्चाई को जानते हो तो कोई भी उस सच को बदल नहीं सकता.' 

  • 5/8

उन्होंने आगे कहा- 'यह खासकर उनपर लागू होता है जो पब्ल‍िक फेसेज हैं. दुनिया क्या सोचेगी इस पर हमारा फैसला और हर विचार निर्भर करता है. लेकिन अगर हम खुद की सच्चाई जानते हैं तो इससे ज्यादा आजादी का एहसास दिलाने वाला और कुछ नहीं होता.'

  • 6/8

बता दें दीया मिर्जा और साहिल सांगा 11 साल तक रिलेशनश‍िप में थे. 2014 में दोनों ने शादी कर ली थी. 2019 में दोनों ने तलाक लेने की खबर से लोगों को चौंका दिया था.

Advertisement
  • 7/8

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कनिका ढिल्लन संग साहिल के अफेयर की वजह से दीया मिर्जा ने तलाक लिया था. दोनों ने फिल्म जजमेंटल है क्या में साथ काम किया है. हालांकि इन रिपोर्ट्स पर किसी ने कोई बयान नहीं दिया है.   

  • 8/8

वर्क फ्रंट पर दीया मिर्जा हाल ही में अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ में नजर आई थी. तापसी पन्नू स्टारर इस फिल्म में दीया ने उनकी पड़ोसी का अहम रोल प्ले किया था. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement