Advertisement

मनोरंजन

प्र‍ियंका, करीना, कंगना में कौन बेहतर, रैपिड फायर में राजकुमार की बोलती हुई बंद

aajtak.in
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST
  • 1/7

राजकुमार राव ने शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में शिरकत की. इस इवेंट में राजकुमार ने अपनी फिल्मों, निजी जिंदगी और बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बातचीत की. इतना ही नहीं राजकुमार राव इस इवेंट में फैंस के साथ मिलकर अपनी फिल्मों के गानों पर जमकर ठुमके लगाए. ऐसे में उनसे रैपिड फायर राउंड में कई मजेदार सवाल पूछे गए, जिनका जवाब देते हुए राजकुमार सोच में पड़ गए.

  • 2/7

राजकुमार से पूछा गया कि रणवीर सिंह और रणबीर कपूर में से कौन बेहतर है. पहले उन्होंने रणवीर सिंह का नाम लिया, फिर कहा कि नहीं वो किसी एक को नहीं चुन सकते क्योंकि दोनों का काम अपने आप में बेहतरीन है.

  • 3/7

वहीं उनसे दूसरा सवाल पूछा गया कि तीनों खान यानी आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान में से कौन बेहतर है? इसके जवाब में राजकुमार ने कहा कि वे शाहरुख के फैन हैं और उन्हें चुनेंगे.

Advertisement
  • 4/7

राजकुमार को करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत में से किसी एक एक्ट्रेस को बेहतर बताने के लिए कहा गया. इस सवाल पर राजकुमार की बोलती ही बंद हो गई. उन्होंने कहा कि वे तीन एक्ट्रेसेज को पसंद करते हैं और उनकी इज्जत करते हैं. ऐसे में वो किसी एक को नहीं चुन सकते.

इसके बाद उन्होंने तीनों एक्ट्रेसेज की अपनी फेवरेट फिल्मों के बारे में बताया. राजकुमार ने कहा कि उन्हें प्रियंका की बाजीराव मस्तानी और फिल्म बर्फी पसंद है. वहीं कंगना की क्वीन और तनु वेड्स मनु पसंद है. इसके साथ ही करीना कपूर की जब वी मेट अच्छी लगती है.

  • 5/7

इसके बाद इवेंट के होस्ट ने उनसे सिंगर्स के बारे में पूछा. राजकुमार ने पुराने लीजेंडरी गायक मुकेश और किशोर कुमार में से किशोर कुमार को चुना.


वहीं महिला सिंगर्स में लता मंगेशकर और आशा भोसले में से राजकुमार ने लता दीदी को चुना.

  • 6/7

साउथ सिनेमा के बारे में सवाल पूछते हुए राजकुमार को सुपरस्टार चिरंजीवी और कमल हासन में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया. इसपर राजकुमार ने कमल हासन को चुना.

Advertisement
  • 7/7

फोटो सोर्स: Yasir Iqbal

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement