Advertisement

मनोरंजन

पहले ब्रेकअप से लेकर फिल्मी करियर के उतार-चढ़ाव तक, तापसी ने खोले राज

aajtak.in
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST
  • 1/7

6 दिसंबर शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने शिरकत की. इस इवेंट में तापसी ने अपने करियर से लेकर लव लाइफ और बॉलीवुड में महिला एक्टर्स को क्रेडिट ना मिलने के बारे में बात की. इवेंट के दौरान तापसी से कई सवाल पूछे गए, जिनके उन्होंने खुशी-खुशी जवाब दिए.

  • 2/7

तापसी ने इवेंट में अपने पहले प्यार के बारे में बताया. तापसी ने कहा- 'मैं जब नौंवी क्लास में थी तो मुझे एक लड़का पसंद था. हम मिलते थे. बातें करते थे. कुछ दिनों बाद उसने आना बंद कर दिया. मुझे लगा पता नहीं अचानक से क्या हो गया. उसने अपने एक दोस्त के जरिए एक मैसेज मुझे दिया कि वो अपने दसवीं बोर्ड के एग्जाम्स की तैयारियों पर फोकस करना चाहता है. इसलिए हमें ये रिलेशनशिप खत्म कर देनी चाहिए.'

तापसी ने कहा कि इस वाकये के बाद से उन्होंने ठान लिया कि किसी लड़के की वजह से वे परेशान नहीं हुआ करेंगी.

  • 3/7

तापसी पन्नू ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में सेक्स और प्यार के बारे में भी बातचीत की. प्रोग्राम में तापसी से पूछा गया कि बुरा सेक्स हो लेकिन बहुत सारा प्यार हो या फिर अच्छा सेक्स और प्यार ना हो दोनों में से आप क्या चुनेंगी?

इस सवाल पर तापसी ने कहा, 'मेरे लिए सेक्स और प्यार दोनों अलग-अलग नहीं हैं. अच्छा प्यार ही अच्छा सेक्स दे सकता है. मेरे लिए वरना वो नहीं होगा. फिर भले ही आप मुझे ओल्ड स्कूल की कहें. आगे तापसी ने बताया कि प्यार उनके लिए बिना शर्त वाला है.

Advertisement
  • 4/7

तापसी से जब पूछा गया कि प्रियंका, कंगना और करीना में से बेस्ट एक्ट्रेस कौन है? तो उन्होंने कंगना रनौत का नाम लिया. तापसी ने कहा कंगना बेस्ट एक्ट्रेस हैं.

बाद में जब उनसे पूछा गया कि उनका फेवरेट एक्टर कौन है तो उन्होंने कहा कि शाहरुख खान मेरे फेवरेट हैं.

  • 5/7

पिछले दिनों आई फिल्म बदला में तापसी अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल में थीं. लेकिन मूवी की सफलता के लिए अमिताभ बच्चन को तापसी से ज्यादा क्रेडिट दिया गया. इस विवाद पर तापसी ने बात की और कहा, 'मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. एक वेबसाइट ने लिखा था कि बिग बी की फिल्म बदला ने इतना कलेक्शन किया. इस पर मैंने रिप्लाई करते हुए कहा- शायद आप भूल गए हैं कि ये मेरी फिल्म भी थी. आप मेरा नाम मेंशन करना भूल गए हैं. ये हम दोनों के लिए बराबर की फिल्म थी. मैंने ये नहीं कहा कि उनका क्रेड‍िट क्यों है. मैंने ये कहा कि मेरा क्रेड‍िट क्यों गायब है.

  • 6/7

तापसी ने आगे कहा कि अगर मैं अपना क्रेडिट मांग रही हूं तो इसका ये मतलब नहीं है कि मैं दूसरे का क्रेडिट छीन रही हूं. क्या एक लड़की होने की वजह से मुझे क्रेडिट नहीं दिया जाएगा. क्यों हीरो का नाम ही आगे लिखा जाता है. हर बार एक्टर की फिल्म क्यों होती है? बदला की कहानी ऐसी थी कि मैंने अमिताभ बच्चन से ज्यादा शूटिंग की थी. शूटिंग के दिन मेरे ज्यादा थे. तो मेल एक्टर का नाम लिखा जाना मुझे समझ नहीं आया. मैं वो लॉजिक समझना चाहती थी.

Advertisement
  • 7/7

इसके अलावा तापसी ने हैदराबाद रेप के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि पुलिस को कभी ऐसा बड़ा कदम उठाते पहले नहीं देखा गया है. वे एनकाउंटर की खबर पढ़कर पहले चौंक गई थीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement