टीवी की दुनिया में हर नए दिन के साथ कुछ नया देखने के लिए मिलता है. टीवी चैनल्स पर नए-नए शोज शुरू होते रहते हैं. कुछ शोज लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं और कुछ चंद दिनों में ही बंद हो जाते हैं. टीवी फैंस के लिए दिसंबर का महीना काफी खास है. इस महीने कई नए और इंटरेस्टिंग शोज शुरू हो रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं शोज की लिस्ट पर...
नागिन 4
एकता कपूर का पॉपुलर शो नागिन के चौथे सीजन की तैयारी
जोर-शोर से चल रही है. इस सीरियल में निया शर्मा, जैस्मिन भसीन और विजेंद्र
कुमेरिया काम कर रहे हैं. इन तीनों के साथ शो का पहला प्रोमो भी रिलीज हो
चुका है. ये सीरियल 14 दिसंबर से शुरू होगा.
मास्टरशेफ इंडिया
मास्टरशेफ इंडिया 7 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. शो के लिए कई प्रोमोज सामने आ चुके हैं. ये मास्टरशेफ का 6th सीजन है.
ये है चाहतें
दिव्यांका
त्रिपाठी-करण पटेल स्टारर शो ये है मोहब्बतें का स्पिन ऑफ 'ये है
चाहतें' का प्रोमो सामने आ गया है. इसमें सरगुन कौर लुथरा ने फीमेल लीड का
रोल निभाया है. वहीं अबरार काजी मेल लीड के किरदार में हैं. शो की रिलीज
डेट सामने नहीं आई है, लेकिन शो के दिसंबर में रिलीज होने की खबरें हैं.
बेहद 2
जेनिफर
विंगेट का शो बेहद 2, 2 दिसंबर से शुरू हो गया है. शो को लेकर शुरुआत से ही
जबरदस्त माहौल है. शो में जेनिफर नेगेटिव रोल में हैं.
शुभारंभ
कलर्स
का शो शुभारंभ 2 दिसंबर को रिलीज हो गया है. ये एक रोमांटिक ड्रामा है. शो
में महिमा मकवाना और अक्षित सुखिजा लीड रोल में हैं.