Advertisement

मनोरंजन

जेनिफर ने शेयर की अनएडिटेड अंडरआर्म्स की फोटो, मिले ऐसे कमेंट

aajtak.in
  • 07 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST
  • 1/8

बेहद 2 की माया यानी टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट टीवी जगत का पॉपुलर नाम हैं. वे अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज के कारण चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उनकी एक अन-एडिटेड फोटो लोगों का ध्यान खींच रही है.

  • 2/8

इस फोटो में जेनिफर ने ब्लैक शिमरी ड्रेस कैरी किया है. शॉर्ट हेयर और हल्की सूरज की रोशनी में जेनिफर की ये तस्वीर शानदार है. अब इस तस्वीर में जो सबसे गौर करने वाली बात है वो है जेनिफर के अनएडिटेड अंडरआर्म्स.

  • 3/8

तस्वीर में उनकी अन-एडिटेड अंडरआर्म्स साफ देखे जा सकते हैं. इस फोटो को जेनिफर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement
  • 4/8

फोटो देखकर लोगों ने इंस्टाग्राम पर उनकी तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, 'बिना एडि‍टिंग की यह हर इंसान की सच्चाई है. जैसे मेरे वैसे तुम्हारे अंडर आर्म्स. आज की यूथ ही नहीं बल्क‍ि सभी को यह सच्चाई जानने की जरूरत है'.

  • 5/8

एक और यूजर ने लिखा, 'आप एक नेचुरल और सच्ची इंस्पायरिंग महिला हैं. अन-एडिटेड अंडरआर्म्स के लिए धन्यवाद. महिलाओं को, जो जैसी है वो वैसी ही रहे ऐसी प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद'.

  • 6/8

हाल ही में उनका शो बेहद का दूसरा सीजन शुरू हुआ है. शो को पहले दिन दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. दर्शकों का कहना है कि शो में जेनिफर बिल्कुल ठीक हैं. लेकिन शिविन नारंग का किरदार लोगों को पसंद नहीं आ रहा.

Advertisement
  • 7/8

जेनिफर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे अपने बेटे के साथ बहुत क्लोज हैं. पिछले दिनों बेटे संग जेनिफर की वेकेशन फोटोज ने खूब सुर्ख‍ियां बटोरी थी.

  • 8/8

फोटोज: इंस्टाग्राम


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement