Advertisement

मनोरंजन

हॉलीवुड एक्ट्रेस का फोटोशूट वायरल, ट्रोल्स बोले- खुले में शौच मना है...

aajtak.in
  • 08 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST
  • 1/7

हॉलीवुड एक्ट्रेस जोई किंग अपने नए फोटोशूट को लेकर देसी ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं. जोई ने अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की हैं. ऐसे में उनके पोज को लेकर कई लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं. लोग उनके इस पोज की तुलना टॉयलेट जाने की पोजीशन से कर रहे हैं. ऐसे में यूजर्स ने उन्हें काफी कुछ कहा है.

  • 2/7

जोई के पोज को देखकर कई यूजर्स ने जहां उन्हें पोस्ट पर कमेंट किए वहीं कई ने मीम बनाए. उन्हीं में से एक था ये मीम, जिसमें यूजर ने अक्षय कुमार को जोड़ा है.

  • 3/7

एक यूजर ने जोई के पोज का मजाक इस मीम के साथ उठाया. भारत में खुले में शौच करना मना है और उसी के प्रदर्शन की ये एक तस्वीर सामने आई थी. इस तस्वीर को यूजर ने जोई का मजाक उड़ाने में इस्तेमाल किया.

Advertisement
  • 4/7

वहीं एक यूजर ने कहा कि जोई के इस पोज को देखकर उसे अपने बचपन की याद आ गई.

  • 5/7

इसके अलावा कई और यूजर्स ने जोई की तुलना भारतीय लोगों से की. एक ने कहा कि इस पोज के साथ सिर्फ एक रेलवे ट्रैक की कमी है.

  • 6/7

एक यूजर ने ये मीम शेयर किया, जिसमें लिखा था तुम्हारे अंदर संस्कार नाम की चीज है या नहीं?

Advertisement
  • 7/7

वहीं एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'अगर 'मम्मी कर ली' का कोई चेहरा होता तो वो ये होता.'

फोटो सोर्स: ट्विटर

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement