मशहूर टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने 10 फरवरी 2020 को अपने बॉयफ्रेंड शलभ दांग संग दूसरी शादी रचाई. काम्या अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. इसी के साथ काम्या ने अपनी हल्दी, सगाई और मेहंदी से लेकर शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. सभी तस्वीरों में काम्या की खुशी साफ देखी जा सकती है.
बता दें कि काम्या पंजाबी की ये दूसरी शादी है. काम्या की पहले हसबैंड से एक बेटी भी है. काम्या का दूसरी बार शादी का करना कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने काम्या की शादी की तस्वीरों पर कमेंट्स करके उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
एक ट्रोलर ने काम्या से सवाल किया- एक बेटी होने के बाद वो शादी क्यों कर रही हैं? लेकिन काम्या से पहले उनकी बेस्ट फ्रेंड कविता कौशिक ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
कविता ने ट्रोलर के कमेंट का रिप्लाई करते हुए लिखा- आपकी शादी हो गई है तो आपके पास पार्टनर, बेस्ट फ्रेंड और सोलमेट है. बच्चे पैदा करने के अलावा भी जिंदगी होती है. उन लोगों में गलतियां मत ढूंढिए, जिन्हें खुशियां मिलती हैं और जो अपनी जिंदगी संवारते हैं. खुशी के मौके पर सवाल पूछने के बजाए दूसरों के लिए खुश होना सीखिए.
बता दें कि शादी में काम्या ने लाल जोड़े के साथ हैवी ज्वैलरी पहनी थी. दुल्हन के लिबास में काम्या बेहद स्टनिंग लग रही हैं.
काम्या ने अपनी ब्राइडल लुक को मांग टीका और नथनी के साथ कंप्लीट किया. रेड ब्राइडल लहंगे के साथ रेड लिपस्टिक और गोल्डन बिंदी में काम्या काफी खूबसूरत लग रही हैं.
शादी से पहले काम्या की सगाई, हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें सामने आई थीं. काम्या की वेडिंग फंक्शन्स की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
(PHOTOS: INSTAGRAM)