बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले कुछ सालों से वुमेन सेंट्रिक (महिला प्रधान) फिल्मों पर फोकस कर रही हैं. अगले हफ्ते 24 जनवरी को उनकी फिल्म पंगा रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में कंगना ने कबड्डी प्लेयर की भूमिका निभाई है. कंगना ने इससे पहले भी वुमेन सेंट्रिक फिल्म क्वीन में बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. आइये जानें कंगना की वो वुमेन सेंट्रिक फिल्में जिन्हें क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
मणिकर्णिका
मणिकर्णिका फिल्म रानी लक्ष्मीबाई पर बनी है. इसमें कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई का रोल निभाया है. फिल्म पिछले साल जनवरी में रिलीज हुई थी; इसे दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला.
सिमरन
सिमरन मूवी एक क्राइम ड्रामा है जिसमें कंगना ने सिमरन नाम की लड़की का रोल प्ले किया है. फिल्म में कंगना एक तलाकशुदा महिला के किरदार में है जो अपनी सारी सेविंग्स खर्च करने के बाद अपराधों से घिर जाती है. इस फिल्म में उनके परफॉर्मेंस के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया था.
रज्जो
2013 में आई कंगना की रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म रज्जो में कहानी कंगना के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में कंगना एक नाचने वाली के किरदार में है. फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों ने फिल्म को नेगेटिव रिव्यूज दिए थे.
रिवॉल्वर रानी
रिवॉल्वर रानी में कंगना ने एक पॉलिटिकल पार्टी की लीडर का रोल निभाया है, जिसे बॉलीवुड के उभरते स्टार से प्यार हो जाता है. इस क्राइम ड्रामा में कंगना ने बेहद बोल्ड कैरेक्टर प्ले किया है. यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई और यह बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई.
कंगना का फिल्मी करियर की बात करें तो वे अपने फिल्म की कहानी से ज्यादा अपने कैरेक्टर्स के लिए मशहूर हैं. हर बार वे अपनी फिल्मों में नया एक्सपेरिमेंट करती हैं और हर बार वे लोगों को सरप्राइज करती हैं.