बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को इंडस्ट्री में आए आज पूरा एक साल हो गया है. सारा ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में एंट्री की थी. केदारनाथ आपदा पर आधारित ये फिल्म अच्छी चली और इसमें सारा के काम की काफी तारीफ हुई. सारा के काम और उनके बर्ताव का जादू ही था कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उन्हें अगली फिल्म में चांस मिल गया था. आज केदारनाथ की रिलीज को एक साल हो गया है, जिसके मौके पर सारा ने फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं.
सारा जब केदारनाथ की शूटिंग कर रही थीं तब उनके काम के प्रभावित होकर निर्देशक अभिषेक कपूर ने उन्हें फिल्म सिंबा के लिए रोहित शेट्टी को रिकमेंड किया. इस तरह सारा को मिली उनकी अगली फिल्म जिसमें उन्होंने रणवीर सिंह के साथ काम किया.
सारा ने फिल्म केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था. फिल्म में दोनों की ट्यूनिंग कमाल की लग रही थी.
सारा ने शूटिंग के दौरान की तस्वीरें शेयर करने के साथ साथ एक पोस्ट भी लिखी है जिसमें उन्होंने लिखा, "यकीन नहीं हो रहा कि एक साल गुजर गया जब हम पहली बार मुक्कू (केदारनाथ में सारा के कैरेक्टर का नाम) से मिले थे. केदारनाथ मेरे लिए सबसे जरूरी हिस्सा रही है और हमेशा रहेगी."
उन्होंने अभिषेक कपूर, कनिका ढिल्लन और सुशांत सिंह राजपूत का शुक्रिया अदा किया और लिखा, "मैं सचमुच बहुत शुक्रगुजार हूं और सराहना करती हूं जिस तरह आपने मुझे सपोर्ट किया, मेरी मदद की और लगातार पूरे सफर में मेरे साथ बनी रहीं."
सारा ने लिखा की वह इससे बेहतर पिठ्ठू की उम्मीद नहीं कर सकती थीं जो उन्हें पूरे सफर में संभाल कर और आराम से ले चले.
सारा अली खान की इस पोस्ट को 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. शूटिंग की तस्वीरों में वह इस छोटे बच्चे को क्रोमा के पीछे हग करती दिख रही हैं जो फिल्म का हिस्सा बना.
सारा की ये पहली फिल्म कई तरह के अधिकारों को लेकर विवादों में रही थी लेकिन अंततः अभिषेक कपूर ने इसे पूरा किया और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने अपना जलवा दिखाया.
सारा जल्द ही फिल्म कुली नंबर 1 में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन वरुण के पिता डेविड धवन कर रहे हैं.
(Image Source: Instagram)