टेली वर्ल्ड में शादियों का सीजन शुरू हो गया है. एक्ट्रेस मोहिना कुमारी की शादी के बाद अब टीवी का एक और कपल शादी के बंधन में बंध गया है. कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस रुही चतुर्वेदी और छोटी सरदारनी का एक्टर शिवेंद्र ओम साईनियोल शादी के बंधन में बंध गए हैं.
कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही
हैं. शादी की तस्वीरों और वीडियोज से साफ है कि कपल ने अपनी शादी में खूब एन्जॉय किया. कपल के डांस करते हुए कई वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
कपल की शादी जयपुर में सम्पन्न हुई. उनकी शादी ट्रेडिशनल मारवाडी तरीके से हुई. शादी में क्लोज फ्रेंड और परिवारवाले शामिल हुए.
बता
दें कि कपल की सगाई 17 अगस्त को हुई थी. दोनों एक दूसरे को पिछले 13 सालों
से जानते हैं. दोनों की शानदार बॉन्डिंग को फोटोज में भी साफ देखने को मिल
रही है.
शो की बात करें तो बता दें कि रुही कुंडली भाग्य में शर्लिन के रोल में हैं. शो में उनका किरदार नेगेटिव है.
वहीं शिवेंद्र छोटी सरदारनी में नजर आ रहे हैं. इससे पहले वो विक्रम बेताल में भी दिख चुके हैं.
फोटोज- इंस्टाग्राम