Advertisement

मनोरंजन

इमरजेंसी लगी तो फौज में शामिल हो गए थे महाभारत के शकुनी मामा

aajtak.in
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST
  • 1/7

टीवी शो महाभारत में शकुनी की भूमिका निभाने वाले गूफी पैंटल ने इंडस्ट्री में कास्टिंग से लेकर डायरेक्शन और एक्टिंग तक सब कुछ किया. लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं कि गूफी बचपन से फौज में जाने का सपना देखा करते थे? ये किस्सा उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया.

गूफी का परिवार भारत पाक बंटवारे के वक्त यहां आया था और उन्होंने बताया कि बचपन से बस उनके दो ही सपने थे. या तो वह फौज में जाना चाहते थे या उन्हें फिल्मों में काम करना था.

  • 2/7

गूफी ने बताया कि हमारे दौर में वो करना होता था जो माता-पिता कहते थे. उन्होंने बताया कि पढ़ने के लिए मुझे जमशेदपुर भेजा गया था और वहां पर एक शौक तो मेरा बाय चांस पूरा हो गया था.

  • 3/7

गूफी ने बताया कि ये 60 के दशक के शुरुआत की बात है जब हमारे ताल्लुक पड़ोसी मुल्कों से खराब हो गए थे. सरकार से आवाज आई कि जितने जवान लड़के हैं वो फौज में भर्ती हो जाएं. हम करीब 60 लड़के थे जो टेरिटोरियल आर्मी का हिस्सा बन गए और वहां हम आर्टिलरी की ट्रेनिंग ली.

Advertisement
  • 4/7

"मैं वहां गनर बन गया और इत्तेफाक की बात है कि हमारे सगे चाचा वहां मेजर जनरल थे. बाद में वह लेफ्टिनेंट जनरल बने. कुछ और भी रिश्तेदार थे जो बाद में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर आकर रिटायर हुए."

  • 5/7

गूफी ने बताया कि उनके चाचा इत्तेफाक से पूरी यूनिट को देखने आए थे और मुझे देखा तो पूछा कि तुमने ये कभी भी हमसे जाहिर क्यों नहीं किया? मैंने कहा कि मैं चाहता तो हमेशा था कि या तो फिल्मों में या फौज में जाऊं. पापा ने इंजीनियर बनने भेज दिया. मेरा वहां रुझान नहीं था तो मैं इमरजेंसी के दौरान चला आया.

  • 6/7

गूफी ने बताया कि उस दौर में लोगों में राष्ट्रभक्ति बहुत ज्यादा हुआ करती थी. मुल्क नया-नया बना था और सभी को देशभक्ति की चीजें सिखाई जाती थीं. अब में और तब में देशभक्ति थोड़ी सी कम हो गई है.

Advertisement
  • 7/7

(Image Source: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement