बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का रिश्ता दर्शकों को कंफ्यूज कर रहा है. उनके बीच सिर्फ दोस्ती है या फिर प्यार भी पनप रहा है, ये चीज खुलकर सामने नहीं आ रही है. कभी वे प्यार होने का इकरार करते हैं तो कभी इनकार. पहले माहिरा से प्यार होने का दावा ठोंकने वाले पारस अब उन्हें सिर्फ दोस्त बताते हैं. तो माहिरा की हरकतों से कई बार ऐसा लगा है कि वे पारस से प्यार करने लगी हैं.
अपकमिंग एपिसोड में पारस और माहिरा के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. बात इस हद तक पहुंचती है कि माहिरा पारस को थप्पड़ जड़ देती हैं.
प्रोमो में दिखाया गया है कि वॉशरूम एरिया में माहिरा पारस पर गुस्सा उतारती हैं. वे पारस पर चीजें फेंकती हैं. माहिरा का ये रवैया देखकर पारस शॉक्ड हो जाते हैं.
इसके बाद पारस माहिरा से पूछते हैं कि वो उनसे क्यों लड़ रही हैं? फिर माहिरा पारस से कुछ कहने की कोशिश करती हैं. मगर जैसे ही माहिरा कुछ कहने जाती हैं. पारस उनका मुंह बंद कर देते हैं और बोलते हैं मुझे कुछ नहीं सुनना.
इसी खींचतान के बीच माहिरा गुस्से में पारस के गाल पर थप्पड़ जड़ देती हैं. माहिरा के हाथ उठाने पर पारस का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है.
पारस माहिरा पर काफी भड़कते हैं. उन्होंने माहिरा से कहा- मुझे कोई लड़की हाथ भी लगाए तो मैं ये सब लेता नहीं हूं. बेकार की बात पर मुझसे झगड़ना मत.
पारस ने माहिरा को चेतावनी देते हुए कहा- मैं ऐसी लड़कियों से दूर रहता हूं जो लड़कों पर हाथ उठाती हैं. मेरे लिए मेरी सेल्फ रिस्पेक्ट पहले है.
पारस और माहिरा के बीच इस लड़ाई की पूरी कहानी और वजह शुक्रवार के एपिसोड में मालूम पड़ेगी. फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर माहिरा पारस से क्या कहना चाहती थीं? जिसे पारस बिल्कुल भी नहीं सुनना चाहते थे.
कहीं माहिरा पारस के लिए अपने प्यार का इजहार तो नहीं करने जा रही थीं? मालूम हो, पारस छाबड़ा पहले से एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के साथ रिलेशनशिप में हैं.