साल 2019 में कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने अफेयर की वजह से सुर्खियों में रहे. कई सेलेब्स ने इस साल अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर के खूब लाइमलाइट बटोरी. अब नए साल की शुरुआत होने पर फैन्स अपने फेवरेट सेलेब्स को शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं. आइए आपको बताते हैं साल 2019 की चर्चित जोड़ियों के बारे में जिनके घर फैन्स साल 2020 में शहनाइयां बजते हुए देखना चाहते हैं.
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर-
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के प्यार के किस्से लंबे समय से टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया तक मलाइका और अर्जुन का लव अफेयर सुर्खियों में बना हुआ है. बता दें कि मलाइका ने पहली बार अर्जुन कपूर के बर्थडे पर एक्टर संग तस्वीर शेयर कर अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था. तब से इन दोनों की शादी की खबरें सुर्खियों में बनी रहती हैं. हालांकी, दोनों ने शादी की खबरों पर कभी कुछ साफ तौर पर नहीं कहा है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट-
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री के क्यूटेस्ट कपल माने जाते हैं. दोनों के हैंगआउट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. आलिया कई मौकों पर रणबीर के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार कर चुकी हैं. बीते दिनों आलिया और रणबीर की शादी की खबरें खूब वायरल हुई थीं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या साल 2020 में आलिया और रणबीर अपने रिश्ते को शादी का नाम देंगे.
अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला-
साल 2019 में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल भी गैब्रिएला संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहे. अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने जुलाई 2019 में अपने पहले बेटे को जन्म दिया था. अर्जुन और गैब्रिएला एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं. दोनों एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. लेकिन अभी तक दोनों ने शादी नहीं की है. अब नए साल में फैन्स इन दोनों को शादी करते हुए देखना चाहते हैं.
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल-
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल इंडस्ट्री के बेस्ट कपल्स में शुमार किए जाते हैं. सोशल मीडिया के जरिए सुष्मिता और रोहमन दोनों ही एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजार कर चुके हैं. बीते दिनों सुष्मिता के बर्थडे पर रोहमन ने उन्हें एक खूबसूरत सरप्राइज दिया था. बर्थडे सरप्राइज की कई वीडियोज और फोटोज सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसमें दोनों के बीचे की केमिस्ट्री और बॉन्ड साफ देखा गया. अब देखना ये होगा कि ये दोनों कब सात फेरे लेकर एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे.
वरुण धवन और नताशा दलाल-
बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर होते हुए भी नताशा दलाल वरुण धवन संग अपने रिलेशनशिप की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. वरुण और नाताशा के प्यार के चर्चे हर जगह छाए रहते हैं. कुछ समय पहले दोनों की शादी की खबरें सामने आई थीं. लेकिन वरुण ने उन खबरों को अफवाह बताया था. अब नए में फैन्स इन दोनों के रिश्ते को हैप्पिली मैरिड कपल के रूप में देखना चाहते हैं.
(PHOTOS: INSTAGRAM)