किसी ना किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर चर्चा में है. इस बार नेहा ने बॉलीवुड पर सीधा निशाना लगाया है. उन्होंने एक पोर्टल से बातचीत में बॉलीवुड के अंदर की बात का खुलासा किया. नेहा ने कहा कि बॉलीवुड में उन्हें गाने के पैसे नहीं मिलते हैं. आइए जानें क्या है पूरा मामला.
नेहा ने कहा- 'बॉलीवुड हमें गाने के पैसे नहीं देती है. उन्हें लगता है कि अगर हम कोई सुपरहिट गाना दे रहे हैं तो हम शोज से ही पैसा कमा लेंगे. लाइव कॉन्सर्ट्स के जरिए मैं अच्छा खासा कमा लेती हूं लेकिन बॉलीवुड से नहीं. '
नेहा का यह स्टेटेमेंट कहां तक सच है यह वो जानें और बॉलीवुड. खैर ये बात तो सच है कि शोज और कॉन्सर्ट्स में सिंगर्स की डिमांड काफी ज्यादा रहती है. तो जाहिर सी बात है कि इनके जरिए उनकी कमाई भी अच्छी होती होगी.
पिछले दिनों नेहा इंडियन आइडल शो में होस्ट आदित्य नारायण संग अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में थी. हालांकि ये महज एक नाटक था जिसे उन्होंने टीआरपी के लिए किया था.
इस दौरान नेहा और आदित्य का एक वीडियो भी रिलीज हुआ था. गोवा वाले बीच में गाने पर उनके इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद भी किया. इसमें दोनों की केमिस्ट्री भी जंच रही थी.
दोनों की इंगेजमेंट से लेकर शादी के कार्ड तक छप गए थे. इंडियन आइडल शो के दौरान हुए नेहा और आदित्य के इस ड्रामा की वजह से शो लाइमलाइट में रहा. टीआरपी रेअ में भी उछाल नजर आया था.
वहीं मौजूदा वर्क फ्रंट की बात करें तो नेहा फिलहाल हनी सिंह के साथ काम कर रही हैं. नेहा हनी सिंह के साथ 'मॉस्को सुका' गाने में नजर आने वाली हैं. यह पंजाबी और रशियन मिक्स है.
Photos: Neha Kakkar Instagram