पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड करती है. बिग बॉस 13 के बाद से ही दोनों की जोड़ी सुर्खियां बटोर रही है. फैंस को पारस और माहिरा की केमिस्ट्री काफी पसंद आती है.
फैंस के पारस और माहिरा के लिए प्यार को इसी बात से समझा जा सकता है कि उन्होंने दोनों की शादी का वेडिंग कार्ड भी तैयार कर दिया है. जी हां, कुछ दिनों से पारस-माहिरा का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वेडिंग कार्ड को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और ऐसी अटकले तेज हो गई हैं कि पारस और माहिरा जल्द शादी करने वाले हैं. इन अटकलों के बीच खुद पारस और माहिरा ने आगे आकर सफाई दी है.
पारस ने ई टाइम्स टीवी से बातचीत की है. उन्होंने उस इंटरव्यू में वायरल हो रहे इस वेडिंग कार्ड पर अपना रिएक्शन दिया है. वो कहते हैं- मुझे ये वेडिंग कार्ड काफी पसंद आया है. मैं उस फैन की मेहनत की कद्र करता हूं. वो माहिरा और मुझे साथ देखना पसंद करते हैं इसलिए उन्होंने ये कार्ड बनाया है.
माहिरा से अपनी शादी पर भी पारस ने मजेदार जवाब दिया है. उनके मुताबिक अगर किस्मत ने चाहा तो दोनों शादी भी कर सकते. उन्होंने कहा कि उन्हें कोई एतराज नहीं है. खुद माहिरा शर्मा ने भी वायरल हो रहे वेडिंग कार्ड की तारीफ की है. उन्होंने उस कार्ड को काफी सुंदर बताया है.
पारस छाबड़ा ने बताया है कि इस कार्ड को देख उनकी मां काफी खुश थीं. उन्होंने इसे पारस और माहिरा के प्रति लोगों का प्यार बताया था. वही माहिरा की मां ने इस कार्ड को सिर्फ एक फैन की दीवानगी तक की सीमित रखा. उन्होंने पारस और माहिरा को सिर्फ अच्छा दोस्त बताया.