एक्टर सुनील लहरी रामायण से जुड़े दिलचस्प किस्से लगातार फैंस के बीच शेयर कर रहे हैं. इस समय रामायण में काफी इंट्रेस्टिंग प्रकरण चल रहा है. सीता हरण का अध्याय शुरू हो गया है. ऐसे में सुनील लहरी ने अब उसी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है.
सुनील लहरी ने वीडियो के जरिए बताया है कि हिरण की तरफ भागने वाला सीन काफी मुश्किल था. बता दें कि ये वो सीन है जब माता सीता के कहने पर राम हिरण को पकड़ने जाते हैं. बाद में लक्ष्मण भी उन्हें ढूढ़ंते हुए निकल जाते हैं.
अब सुनील लहरी बताते हैं कि उस सीन को शूट करना काफी मुश्किल था. वो कहते हैं- हमे चार कैमरों के जरिए शूट करना पड़ता था. हिरण के भागने का डर भी हमेशा रहता था. हमें उसके साथ शूट भी करना था और उसे भागने से भी रोकना था.
सुनील के मुताबिक जब अरुण गोविल उस हिरण की तरफ भाग रहे थे, उन्हें ऊपर देख भागना था, वो नीचे नहीं देख सकते थे. इसके चलते शूट के बाद अरुण गोविल और सुनील लहरी के पांव कई जगह से कट गए थे और खून भी निकलने लगा था.
लेकिन फिर भी वो सीन काफी खूबसूरती बाहर निकलकर आया और सुनील भी उसे देख काफी खुश हैं. वो इस सीन की एडिटिंग से भी खासा प्रभावित हैं.
दूसरा किस्सा शेयर करते हुए सुनील लहरी बताते हैं कि जब वो लक्ष्मण रेखा खींच रहे होते हैं, तब उन्हें अंदाजा नहीं होता कि पीछे एक आर्टिफिशियल पेड़ भी है. सुनील उस पेड़ से टकरा जाते हैं और वहीं गिर जाते हैं.