Advertisement

मनोरंजन

BB: सिद्धार्थ संग विवाद का सच बताएंगी रश्मि देसाई? अरहान ने दिया इशारा

aajtak.in
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST
  • 1/10

बिग बॉस 13 के टॉप सेलेब्रिटी सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के अतीत में क्या घटा, इसका सच हर फैन जानना चाहता है. बिग बॉस में दोनों अक्सर एक-दूजे पर तंज कसते हैं. लेकिन वे बिगड़े रिश्तों की वजह का खुलासा नहीं  करते.

  • 2/10

अब रियलिटी शो में 2 महीने बाद रश्मि देसाई आने वाले दिनों में सिद्धार्थ शुक्ला संग हुए उनके विवाद से पर्दा उठा सकती हैं. सोमवार के एपिसोड में अरहान ने रश्मि को उस विवाद का सच बताने को कहा.

  • 3/10

अरहान खान और रश्मि देसाई आपस में बातचीत कर रहे थे. रश्मि को टिप्स देते हुए अरहान कहते हैं- अब बन जा शेर. आज के बाद तुम जो चीज दुनिया को नहीं बताना चाह रही थी ना वो बताओ. जो तुम्हारे साथ चीजें हुई हैं उसे खोल देना.

Advertisement
  • 4/10

अब देखना है कि बॉयफ्रेंड अरहान खान से इशारा मिलने के बाद रश्मि देसाई कब सिद्धार्थ शुक्ला का सच दुनिया के सामने लाती हैं.

  • 5/10

शो में अरहान खान रश्मि और सिद्धार्थ की पिछले दिनों दिखी बॉन्डिंग पर भी नाराज होते हैं. ऐसा लगा जैसे उन्हें रश्मि का सिद्धार्थ संग बात करना पसंद नहीं आया.

  • 6/10

अरहान ने पूछा- वो क्या था जब तुम और सिद्धार्थ आंखों में आंखे डालकर बात कर रहे थे. इसके अलावा एक बार वो तुम्हारे पीछे से आता है तुम्हारी पोनीटेल खींचता है फिर तुम उसकी जैकेट खींचती हो?

Advertisement
  • 7/10

अरहान ने रश्मि को कहा- पहले तुम फैसला करलो लड़ना है या दोस्तियां करनी है. हंस कर बात करने की क्या जरूरत थी. फिर तुम गलत होती हो बाहर. अक्ल नहीं है. तुमपर मुझे भरोसा है लेकिन वो काम मत करो जिसमें तुम गलत दिखो.

  • 8/10

बता दें, बिग बॉस में दोबारा एंट्री के बाद अरहान ने रश्मि देसाई को प्रपोज किया था. इन दिनों रश्मि देसाई हैप्पी स्पेस में हैं.

  • 9/10

अरहान के शो में लौटने की वजह से रश्मि देसाई का गेम भी स्ट्रॉन्ग नजर आ रहा है. शो में अरहान और रश्मि की क्यूट केमिस्ट्री भी देखने को मिलती है.

Advertisement
  • 10/10

PHOTOS: VOOT

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement