Advertisement

मनोरंजन

रिद्धिमा ने याद किए पिता ऋषि कपूर संग बिताए 'अच्छे दिन', PHOTOS

aajtak.in
  • 28 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST
  • 1/7

ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी को पिता ऋषि कपूर की याद जब भी सताती है वो सोशल मीडिया पर उनकी फोटो पोस्ट कर देती हैं.

अब रिद्धिमा ने 'अच्छे दिनों' को याद करते हुए फोटोज शेयर की हैं.

  • 2/7

रिद्धिमा कपूर ने अपने परिवार की फोटो शेयर की है. इस फोटो में उनके साथ भारत की मशहूर गायिका लता मंगेशकर भी हैं. लता और ऋषि कपूर का रिश्ता काफी गहरा था, ऋषि बचपन से लता को जानते थे.

  • 3/7

वहीं रिद्धिमा ने अपनी शादी के दिनों को भी याद किया. उन्होंने ऋषि कपूर और पति भरत साहनी के साथ शादी के दिन की फोटो को शेयर किया है.

Advertisement
  • 4/7

रिद्धिमा की बेटी समारा को भी नाना ऋषि कपूर से बहुत प्यार था. ऋषि और समारा संग मिलकर खूब मस्ती किया करते थे. रिद्धिमा ने बेटी की फोटो को शेयर किया है, जिसमें वे नाना के कट आउट के सामने खड़ी पोज दे रही हैं.

ये फोटो ऋषि कपूर की बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला की रिलीज पर ली गई थी.

  • 5/7

इस सबके अलावा रिद्धिमा ने एक फनी फोटो भी शेयर की है. इस फोटो में उनकी बेटी को नाना ऋषि कपूर की कॉपी बनाया गया है. दोनों ने काला चश्मा आंखों पर लगाया हुआ है और दोनों क्यूट लग रहे हैं.

  • 6/7

बता दें कि 30 अप्रैल 2020 को एक्टर ऋषि कपूर का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया था. वे कैंसर से पीड़ित थे. बेटी रिद्धिमा कपूर, लॉकडाउन की वजह से ऋषि के अंतिम संस्कार पर नहीं पहुंच पाई थीं.

Advertisement
  • 7/7

हालांकि बाद में रिद्धिमा, पिता ऋषि की 13वीं की पूजा और अन्य कामों में शामिल हुईं. ऋषि के अंतिम संस्कार को उन्हें लाइव वीडियो कॉल के जरिए दिखाया गया था.

फोटो: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement