Advertisement

मनोरंजन

जब 20 साल छोटी मान्यता को दिल दे बैठा 'खलनायक' दत्त, यूं हुई दोनों की शादी

aajtak.in
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST
  • 1/10

संजय दत्त और मान्यता दत्त आज अपनी 12वीं सालगिरह मना रहे हैं. दोनों सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के सहारे एक दूसरे को मैरिज एनिवर्सिरी की शुभकामनाएं दी है. एक विवादित सुपरस्टार से शादी करने वाली मान्यता ने काफी हद तक संजय दत्त की लाइफ को पटरी पर ला दिया है. संजय उन्हें इस बात का क्रेडिट भी देते हैं लेकिन दोनों के लिए ही ये सब इतना आसान नहीं था.

  • 2/10

पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस मान्यता दत्त का जन्म 22 जुलाई 1978 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. पहले मान्यता का नाम दिलनवाज शेख था. मान्यता की परवरिश दुबई में हुई थी. उन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया था और सारा खान के नाम से उन्होंने अपनी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश की थी.

  • 3/10


हालांकि प्रकाश झा की फिल्म में आयटम सॉन्ग करने के बाद उन्होंने अपना नाम मान्यता रख लिया था. मान्यता के पिता की मौत हो जाने के बाद उन पर परिवार की जिम्मेदारियां आ गईं जिसके चलते उनका फिल्मी करियर काफी प्रभावित होने लगा था.

Advertisement
  • 4/10

संजय दत्त ने फिल्म  Lovers Like Us के राइट्स 20 लाख रुपए में खरीदे थे. ये एक सी ग्रेड फिल्म थी. इस फिल्म की एक्ट्रेस मान्यता थीं. इसी दौरान पहली बार संजय और मान्यता की पहली मुलाकात हुई थी.

  • 5/10


उस दौर में मान्यता को जब भी मौका मिलता, वे संजय से मिलने पहुंच जातीं. वे अक्सर संजय का ख्याल रखने की कोशिश करती थीं और उनका पसंदीदा खाना बनाकर खिलाती थीं. संजय को लेकर मान्यता काफी प्रोटेक्टिव होने लगी थीं.

  • 6/10

मान्यता ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि जहां भी पावर होती है, उसके चारों ओर काफी साजिश रची जाती रही है. और ये सच है कि संजू बेहद पावरफुल इंसान है. यही कारण है कि उनके इर्द-गिर्द कई लोग उनका इस्तेमाल करना चाहते थे. मैं संजू और ऐसे कुछ लोगों के बीच में आ गई जो उनका इस्तेमाल करना चाहते थे. जाहिर है कि ये लोग मुझे पसंद नहीं करते हैं क्योंकि मैंने उनकी संजू के आगे दाल नहीं गलने दी है.

Advertisement
  • 7/10

2 साल की कोर्टशिप के बाद संजय दत्त और मान्यता ने 2008 में गोवा में ताज एक्जॉटिका में शादी रचाई थी. संजय और मान्यता के परिवारों ने भी उनकी शादी का काफी विरोध किया था क्योंकि दोनों की उम्र में करीब 20 साल का फर्क था. संजय की बहनें भी उनसे काफी नाराज थीं लेकिन समय के साथ-साथ दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया.

  • 8/10

संजय से शादी के कुछ सालों बाद कोर्ट ने मुंबई धमाके में फैसला सुनाया था और संजय दत्त को साढ़े तीन साल जेल की सजा सुनाई गई थी. इस फैसले के बाद संजय और उनका पूरा परिवार हिल गया था लेकिन परिवार और मान्यता के सपोर्ट के चलते संजय अपनी जेल की सजा को काटने में सफल रहे थे.

  • 9/10

संजय दत्त को जब जेल हुई थी तो उसके दो महीनों बाद मान्यता का बर्थ डे था. मान्यता ने अपना बर्थ डे नहीं मनाने का फैसला किया था वही इस खास मौके पर संजय ने जेल के गार्डन से एक लाल गुलाब तोड़ा था और उसे अपनी किताब के बीच में रख दिया था. उन्होंने फिर उस गुलाब पर मान्यता के लिए कविता लिखी थी. इस बर्थ डे प्रेजेंट से मान्यता काफी इमोशनल हो गई थीं.

Advertisement
  • 10/10

आज मान्यता संजय दत्त की फिल्मों से जुड़े कई काम संभालती हैं. वे प्रोड्यूसर के तौर पर भी बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत कर चुकी हैं. उन्होंने संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम को भी प्रोड्यूस किया था. संजय दत्त भी मान्यता को अपनी सफलता के लिए काफी हद तक श्रेय देते आए हैं. उन्होंने कहा था कि मान्यता मेरे लिए बहुत बड़ा सपोर्ट सिस्टम है. जब भी मैं गिरता हूं, तो मान्यता ही मुझे संभालती है.

सोर्स : मान्यता दत्त और संजय दत्त इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement