शाहरुख खान के सबसे छोटे और लाडले बेटे अबराम खान परिवार की जान बसती है. अबराम अपने घर में सभी के फेवरेट हैं. लॉकडाउन में अबराम भी अपने घर में कैद हैं ऐसे में उनकी झलक फैंस को देखने को नहीं मिल रही है.
स्टारकिड होने की वजह से अबराम पैदा होने के वक्त से ही पॉपुलर हैं. सोशल मीडिया पर अबराम की तस्वीरें वायरल होती हैं. वे किसी सेलेब्स के कम रुतबा नहीं रखते हैं.
अबराम का जन्म 2013 में सेरोगेसी के जरिए हुआ था. तैमूर अली खान की ही तरह अबराम जहां भी जाते हैं उनकी तस्वीरें लेने के लिए पैपराजी में होड़ सी मच जाती है. लेकिन खास बात ये है कि अबराम को मीडिया का आसपास होना खास पसंद नहीं आता.
अबराम काफी क्यूट दिखते हैं. गुड लुकिंग होने के अलावा अबराम टैलेंटेड और स्टाइलिश भी हैं. अबराम का ड्रेसिंग सेंस काफी पसंद किया जाता है. अबराम पढ़ाई के साथ साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में भी शानदार हैं.
अबराम छोटी उम्र में ही मार्शल आर्ट्स में ट्रेनिंग ले रहे हैं. अबराम प्रोफेशनल लेवल पर ताइक्वांडो सीख रहे हैं और उन्हें इसमें गोल्ड मेडल भी मिला है. स्कूल में भी अबराम ने कई मेडल्स जीते हैं.
वैसे ताइक्वांडो सीखने का रिवाज शाहरुख खान की फैमिली में काफी पहले से चला आ रहा है. शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन और बेटी सुहाना भी ताइक्वांडो में ट्रेनिंग ले चुकी हैं.
अबराम अपने घर में सभी के करीब हैं. भाई आर्यन और बहन सुहाना संग अबराम की तस्वीरें वायरल होती हैं. अबराम एक मल्टी टैलेंटेड और एक्टिव किड हैं.
अबराम को कई बार अपने पिता शाहरुख खान के साथ क्रिकेट के मैदान में देखा गया है. क्रिकेट में भी अबराम की काफी दिलचस्पी है, तभी तो मैच खत्म होने के बाद वे ग्राउंड में गेंद से खेलते हुए देखे गए हैं.