शहनाज गिल ने बिग बॉस के बाद जितनी पॉपुलैरिटी कमाई है, उतनी तो शायद किसी भी दूसरे कलाकार ने नहीं कमाई है. पंजाब की कैटरीना कैफ ने अपनी अदाओं से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है.
शहनाज के फैंस सोशल मीडिया पर उनके लिए कुछ ना कुछ स्पेशल करते ही रहते हैं. रोज उनके नाम से कोई ना कोई हैशटैग ट्रेंड कर रहा होता है. एक बार फिर कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है. ट्विटर पर #ShehnaazMagicEverywhere ट्रेंड कर रहा है.
अब आपको बता दें कि ये हैशटैग ट्रेंड जरूर कर रहा है लेकिन इसके पीछे कोई बड़ी वजह नहीं है. शहनाज गिल के फैंस उन्हें इस बात का अहसास करवाना चाहते हैं कि समय कुछ भी हो, हालात कैसे भी हो, वो उन्हें कभी नहीं भूलेंगे.
लोग ट्विटर पर शहनाज के लिए अपना प्यार दिखा रहे हैं. एक यूजर लिखते हैं- शहनाज को अच्छा लगता है अगर हम बिना किसी कारण के उनको ट्रेंड करवाएं. ये वो समय है जब हम ये बताना चाहते हैं कि हमे शहनाज से कुछ नहीं चाहिए. एक और यूजर लिखते हैं कि हम इसी अंदाज में आपको अपना प्यार दिखाते रहेंगे. आप जिंदगी की हर खुशी डिजर्व करती हैं.
अब फैंस के इस प्यार को शहनाज गिल ने नजरअंदाज नहीं किया है. उन्होंने ट्वीट कर लोगों का शुक्रिया अदा किया है. वो कहती हैं- #ShehnaazMagicEverywhere पूरे इंडिया में ट्रेंड कर रहा है. आपके इस प्यार के लिए मैं तहे दिल से शुक्रिया कहती हूं.
वैसे बता दें कि शहनाज गिल इस समय सिद्धार्थ के साथ अपने म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा के चलते भी सुर्खियों में हैं. हाल ही में उस गाने के 5 करोड़ व्यूज हो गए थे. शहनाज की उस खुशी में भी फैंस का उत्साह देखते ही बना था.