Advertisement

मनोरंजन

हकीकत से ट्यूबलाइट तक, भारत-चीन युद्ध पर बनी ये फिल्में, दिखा वीरों का पराक्रम

aajtak.in
  • 17 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • 1/6

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन से तनातनी जारी है. लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए. 70 के दशक में भी चीनी और भारतीय सेना के बीच भिड़ंत हुई थी.

बॉलीवुड में भी ऐसी कई फिल्में बनी, जिसमें चीन और भारत के बीच हुए युद्ध और झड़प को दिखाया गया है. केवल बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि अन्य फिल्म इंडस्ट्री और टीवी सीरियल में भी दिखाया जा चुका है. आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में...


72 Hours: Martyr Who Never Died

ये फिल्म राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की बायोपिक थी, जिन्होंने 1962 में हुई भारत-चीन युद्ध में चीनी सेना का सामना किया था. ये फिल्म साल 2019 में आई. इस फिल्म को अविनाश ध्यानी ने बनाया था. उन्होंने ही इसमें एक्टिंग भी की थी.

  • 2/6

Ratha Thilagam

साल 1963 में तमिल फिल्म Ratha Thilagam को बनाया गया था. ये एक रोमांटिक वॉर फिल्म थी, जिसमें भारत-चीन युद्ध को दिखाया गया था.

  • 3/6

सूबेदार जोगिन्दर सिंह

इस पंजाबी फिल्म में सूबेदार जोगिन्दर सिंह की जिंदगी को दिखाया गया था. ये फिल्म साल 2018 में आई. सूबेदार जोगिन्दर सिंह 1962 के भारत-चीन युद्द में दुश्मन का सामना करते हुए शहीद हो गए थे. उन्हें परम वीर चक्र से नवाजा गया था. 

Advertisement
  • 4/6

ट्यूबलाइट

सलमान खान की ये फिल्म 2017 में आई. इस फिल्म में भी भारत-चीन युद्ध दिखाया गया था.

  • 5/6

हकीकत

ये फिल्म 1964 में आई थी. इस फिल्म में भी 1962 की चीन-भारत युद्ध को दिखाया गया था. फिल्म में धर्मेंद्र और बलराज साहनी लीड रोल में थे.

  • 6/6

पलटन

इस फिल्म में 1967 में हुई भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच भिड़ंत को दिखाया गया. इसे डायरेक्टर जे पी दत्ता ने बनाया.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement