Advertisement

मनोरंजन

सुशांत-रिया करने वाले थे शादी, ढूंढ़ रहे थे नया घर, ब्रोकर ने किया खुलासा

aajtak.in
  • 16 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST
  • 1/8

सुंशात सिंह राजपूत की मौत के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं. उनकी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ के राज परत दर परत खुलते जा रहे हैं. सुशांत की दोस्त और कथ‍ित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को लेकर भी बड़ा सच सामने आया है. उनके ब्रोकर सनी सिंह ने बताया क‍ि दोनों शादी करने वाले थे.

  • 2/8

आजतक से बातचीत में रिया चक्रवर्ती के ब्रोकर सनी सिंह ने बताया कि सुशांत और रिया शादी करने वाले थे. और इसल‍िए वे बांद्रा में घर की तलाश में थे. दोनों साथ में घर ढूंढ़ रहे थे.

  • 3/8

ब्रोकर ने सुशांत के मौजूदा घर को लेकर भी कहा क‍ि यह घर भी दोनों ने साथ में ही लिया होगा. किराए को लेकर कभी भी सुशांत सिंह की कोई शिकायत नहीं आई है.

Advertisement
  • 4/8

लेक‍िन इसके बावजूद दोनों कहीं और घर देख रहे थे क्योंकि सोसायटी की श‍िकायत आ गई थी. ये श‍िकायत उनकी लेट नाइट पार्टीज को लेकर थी. इससे पहले भी वे जहां रहते थे वहां की सोसायटी ने लेट नाइट पार्टी को लेकर नोट‍िस भेज दिया था.

  • 5/8

ब्रोकर ने बताया क‍ि रिया ने खुद उन्हें फोन कर घर के बारे में बताया था. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि सुशांत और वो जल्द ही शादी करने वाले हैं.

  • 6/8

बता दें रिया और सुशांत पिछले कुछ समय से एक साथ थे. दोनों को कई बार एक साथ देखा गया हे. वेकेशंस पर भी वे साथ ट्र‍िप पर जाते थे.

Advertisement
  • 7/8

यह भी कहा जाता है कि दोनों लिव इन में थे. लेक‍िन कुछ समय बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे थे. रिपोर्ट है कि दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी.

  • 8/8

बता दें 14 जून  को सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. उनकी मौत के बाद से ही घर, पर‍िवार, दोस्त और बॉलीवुड में मातम पसरा हुआ है. लोग सुशांत की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड के कुछ लोगों को बता रहे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement