Advertisement

मनोरंजन

नवंबर में होने वाली थी सुशांत की शादी, परिवार ने किया खुलासा

aajtak.in
  • 14 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST
  • 1/6

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने पूरे बॉलीवुड को अंदर तक झकझोर दिया है. जिस एक्टर को बॉलीवुड का एक बड़ा सितारा माना जा रहा था, उसने अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली. अब खबर आ रही है कि सुशांत सिंह राजपूत इसी साल नंवबर में शादी करने जा रहे थे.

  • 2/6

जी हां, सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई पन्ना सिंह ने आजतक को बातचीत के दौरान बताया है कि एक्टर बहुत जल्द शादी करने जा रहे थे. पन्ना  सिंह के मुताबिक घर पर शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई थीं.

  • 3/6

अब क्योंकि सुशातं कि पैदाइश बिहार की रही है, इसलिए सुशांत के कई करीबियों ने एक्टर की शादी में आने की तैयार कर ली थी. पन्ना सिंह की माने तो घर पर काफी खुशनुमा माहौल देखने को मिल रहा था.

Advertisement
  • 4/6

सुशांत सिंह राजपूत किससे शादी करने जा रहे थे, क्या वो बॉलीवुड की अभिनेत्री थीं या फिर कोई और, इस पर अभी तक कुछ नहीं बताया गया है. लेकिन इस बात की पुष्टि की गई है कि एक्टर शादी करने के मूड में थे.

  • 5/6

अब सुशांत के यूं चले जाने के बाद परिवार के सभी सपने टूट गए हैं. मुंबई से लेकर बिहार तक सिर्फ शोक में डूबी शक्ले दिखाई दे रही हैं. हर कोई इस कमाल के एक्टर को याद कर रहा है.

  • 6/6

मुंबई पुलिस की माने तो सुशांत सिंह राजपतू लंबे समय से डिप्रेशन से ग्रसित थे. उन्हें किस बात का डिप्रेशन था, ये अभी तक साफ नहीं है. लेकिन पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है.

(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement