Advertisement

मनोरंजन

सुशांत का TV से फिल्मों तक का सफर, 12 साल के करियर में निभाए उम्दा रोल

aajtak.in
  • 15 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • 1/12

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सभी को चौंका कर रख दिया है. सुशांत ने 12 साल पहले 2008 में अपने एक्ट‍िंग कर‍ियर की शुरुआत की थी. इतने कम समय में उन्होंने काफी कुछ हास‍िल कर लिया. दो टीवी सीरियल्स और ग्यारह फिल्मों में काम कर चुके सुशांत ने बेहद कम समय में कामयाबी का रास्ता नाप लिया था. आइए जानें उनके बेहतरीन टीवी शोज और फिल्मों के बारे में.

(Photo Credit: Bandip Singh)

  • 2/12

सुशांत ने 2008 में टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से एक्ट‍िंग डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने प्रीत जुनेजा का किरदार निभाया था. इस सीरियल में भले ही सुशांत लीड रोल में नहीं थे पर उनकी पॉपुलैरिटी बहुत थी.

  • 3/12

इसके एक साल बाद 2009 में सुशांत सिंह राजपूत ने सीरियल 'पव‍ित्र रिश्ता' में लीड रोल निभाया. मानव देशमुख के उनके किरदार को लोगों ने बेइंतहा प्यार दिया. इसमें सुशांत के अलावा अंकिता लोखंडे भी नजर आई थीं.

Advertisement
  • 4/12

पव‍ित्र रिश्ता शो घर-घर में पॉपुलर हो गया था. इसमें सुशांत और अंकिता की मासूम लव स्टोरी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. यह सुशांत के कर‍ियर का टर्न‍िंग प्वॉइंट था. उन्हें इस शो ने जबरदस्त शोहरत दिलाई.

  • 5/12

2010 में सुशांत ने डांस रियलिटी शो 'जरा नचके दिखा' किया था. पव‍ित्र रिश्ता में अपनी अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस के बाद एक्टर ने डांस के मंच पर भी अपने आप को साबित किया. इसमें वे मस्त कलंदर ब्वॉयज टीम में थे.

  • 6/12

उन्होंने एक और डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 4' में भी हिस्सा लिया. यहां वे कोरियोग्राफर शंपा सोंथालिया के साथ पेयर किए गए थे. यहां भी उन्होंने अपने डांस का जलवा दिखाया.

Advertisement
  • 7/12

एक्ट‍िंग और डांस‍िंग में अपने टैलेंट को दिखाने के बाद सुशांत ने फिल्मों की ओर रुख किया. सुशांत को पहली फिल्म काई पो चे मिली. यह 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सुशांत के साथ राजकुमार राव और अमित साध नजर आए थे. फिल्म हिट हुई और सुशांत को ब्रेक भी मिल गया.

  • 8/12

इसके बाद तो जैसे सुशांत के पास फिल्मों की लाइन लग गई. उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्ट‍िव ब्योमकेश बख्शी, एमएस धोनी, केदारनाथ, सोनचिड़िया, छ‍िछोरे और ड्राइव जैसी फिल्मों में काम किया था. एक-दो फिल्म को छोड़कर सुशांत की दूसरी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थीं.

  • 9/12

सुशांत के बेस्ट फिल्म की बात करें तो एमएस धोनी से बेहतर शायद ही कोई और हो. इस फिल्म में सुशांत ने शानदार एक्ट‍िंग की है. एक्टर ने इस बात का जिक्र भी किया था कि एमएस धोनी फिल्म के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. यह फिल्म 2016 में आई और सुशांत को स्टार बना दिया.

Advertisement
  • 10/12

सुशांत ने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. उन्होंने पीके जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी में अनुष्का शर्मा और आमिर खान के साथ काम किया. इसमें उन्होंने छोटा मगर महत्वपूर्ण किरदार निभाया था.

  • 11/12

परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर के साथ सुशांत शुद्ध देसी रोमांस में नजर आ चुके हैं. इस हल्की फुल्की रोमांट‍िक मूवी में एक्टर ने जान फूंक दी थी.  

  • 12/12

पिछले साल रिलीज फिल्म छिछोरे भी सुशांत की बेहतरीन फिल्मों में जुड़ गई. इस फिल्म ने कलाकारों की एक्ट‍िंग ने दर्शकों को बहुत प्रभाव‍ित किया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement