Advertisement

मनोरंजन

इन वेब सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल, उठी सेंसर करने की मांग

aajtak.in
  • 28 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST
  • 1/6

नेटफ्लिक्स और अमेजन जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स कई फिल्ममेकर्स के लिए पावरफुल माध्यम के तौर पर उभरे हैं. फिल्मों से अलग इन वेब सीरीज पर किसी तरह की सेंसरशिप नहीं होती. ऐसे में पिछले कुछ सालों में विवादास्पद पॉलिटिकल, धार्मिक और सामाजिक कंटेंट दर्शकों के सामने रखा गया है, जो फिल्मों में बिना सेंसर के रिलीज होना लगभग नामुमकिन सा था.

हालांकि इन शोज को लेकर सोशल मीडिया पर एक धड़ा काफी नाराज है और इन वेब सीरीज पर सेंसर करने की मांग कर रहा है. वहीं कई डायरेक्टर्स सेंसर के खिलाफ हैं और इसे फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन पर हमला मानते हैं. जानते हैं ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में, जिन पर काफी बवाल मचा.

  • 2/6

दीपा मेहता द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज लीला में डिस्टोपियन भारत की दुनिया दिखाई गई है. जिसमें धार्मिक कट्टरपंथ चरम पर है. इस शो पर लगातार एंटी हिंदू और एंटी नेशनल होने के आरोप लगते रहे हैं. शिवसेना के एक वर्कर ने इस शो के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी और नेटफ्लिक्स को बैन करने की मांग उठाई थी.

  • 3/6

अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स विक्रम चंद्रा के उपन्यास सेक्रेड गेम्स से एडॉप्ट की गई. इस सीरीज में मेन विलेन एक धर्मगुरु को दिखाया गया है जो मुंबई पर न्यूक्लियर हमला कराना चाहता है. इस बेहद डार्क सीरीज में हिंदू और मुस्लिम धर्म के लोगों के बीच लगातार तनातनी बनी रहती है. सोशल मीडिया पर एक धड़ा इस शो को एंटी हिंदू बताता आया है.

Advertisement
  • 4/6


मनोज वाजपेई की वेब सीरीज फैमिली मैन को लेकर आरएसएस मैगजीन ने आरोप लगाया था कि फिल्मों के बाद अब वेब सीरीज के सहारे एंटी-नेशनलिज्म और जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. मैगजीन में कहा गया था कि इस शो के सहारे आतंकियों के प्रति सकारात्मक संवेदनाएं जगाने की कोशिश भी की गई है. 

  • 5/6

जेनिफर विंगेट ने टीवी की दुनिया से निकलकर एक आर्मी बेस्ड वेब सीरीज कोड एम में काम किया था. हालांकि इस सीरीज के कुछ हिस्सों पर एंटी आर्मी और एंटी नेशनल होने के आरोप लगे हैं. 

  • 6/6

हाल ही में रिलीज हुआ अनुष्का शर्मा प्रोडक्शन हाउस का शो पाताललोक भी कई लोगों की आलोचना झेल रहा है. इस शो के कुछ सीन्स को लेकर कहा जा रहा है कि ये शो हिंदूफोबिया से ग्रस्त है. हालांकि सोशल मीडिया पर एक बड़े तबके ने और कई सेलेब्स ने भी इस वेबसीरीज की स्टोरीलाइन, एक्टिंग और डायरेक्शन की जबरदस्त तारीफ की है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement