आप जिस शो के फैन हैं, क्या उसे दूसरे भी इतना ही पसंद करते हैं? देखें बीते हफ्ते में कौन-सा शो रहा टॉप पर... कौन-से शो ने की है नई एंट्री और किस शो ने रखी है अपनी जगह बरकरार...
कपिल ने मारी एंट्री
पांचवें नंबर पर टीवी से शोहरत
की बुलंदियों पर पहुंचने वाले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो रहा. कपिल ने
'द कपिल शर्मा शो' से सोनी टीवी पर वापसी की है और इसी के साथ वह 5वीं पायदान पर पहुंच गए.
बना हुआ है साथिया से दर्शकों का प्यार
हमारी प्यारी गोपी बहू की कहानी यानी स्टार प्लस का चहेता सीरियल 'साथ निभाना साथिया'
भी टॉप फाइव रेटिंग की चौथे पायदान पर रहा.
प्रज्ञा का कुमकुम भाग्य
तीसरे नंबर पर जीटीवी
का सीरियल 'कुमकुम भाग्य' अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. इस सीरियल का फैमिली ड्रामा भी दर्शकों का मनोरंजन करने में
कामयाब रहा है.
सफल हुई ये हैं मोहब्बतें
दूसरे नंबर पर इस
बार स्टार प्लस के शो 'ये हैं मोहब्बतें' ने अपनी जगह बनाई है. इस
सीरियल को सात साल का लीप लेकर आगे बढ़ाया गया है. शायद इसी वजह से यह शो फिर से दर्शकों की पसंद बनने में कामयाब हो रहा है.
नागिन का जादू
BARC की रेटिंग में कलर्स का सबसे पसंदीदा शो
'नागिन' इस हफ्ते भी नंबर वन पर बना हुआ है. 'नागिन' अपनी स्टोरी लाइन और
सस्पेंस के कारण दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. हाल ही में
इस सीरियल को मई में खत्म करने की बात हो रही थी लेकिन इसकी टीआरपी रेटिंग को देखते हुए इसे एक महीने और बढ़ा दिया गया है. यही नहीं शो में रजत टोकस की वापसी और आश्का गरोड़िया की एंट्री हो रही है.