Advertisement

मनोरंजन

बोल्ड अवतार में TV की संस्कारी बहू, थाइलैंड में दिखा बि‍किनी लुक

aajtak.in
  • 09 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस शमीन मन्नान ने अपनी गर्ल नेक्स्ट डोर वाली इमेज को पीछे छोड़ते हुए बिकिनी लुक में फोटोज शेयर की हैं. टीवी सीरियल्स में हमेशा एक ही तरह के किरदार में नजर आ चुकी शमीन का बिकिनी लुक्स सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं.

  • 2/8

शमीन इन दिनों थाईलैंड में छुट्ट‍ियां मना रही हैं. वहां से उन्होंने अपनी कुछ ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इनमें शमीन ने मल्टीकलर बिकिनी पहने हुए हैं.

  • 3/8

फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इस साल को थाईलैंड के इस खूबसूरत ट्र‍िप के साथ खत्म कर रही हूं. सफेद रेत, चमचमाते एक्वा मरीन ओशन वाटर, हरे पहाड़ और आइलैंड, लाजवाब खाना ने इस ट्र‍िप को यादगार बना दिया है. मेरी पर्सनलर फेवरेट आइलैंड है Koh Phi आइलैंड'.


'

Advertisement
  • 4/8

शमीन इस ट्र‍िप अपने पति अतुल कुमार के साथ गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अतुल के साथ भी फोटोज शेयर की हैं.

  • 5/8

इससे पहले गोवा बीच पर उनकी ग्लैमरस फोटोज काफी वायरल हुई थी. इनमें शमीन ने डार्क ब्राउन कलर की मोनोकनी पहनी थी.

  • 6/8

उनकी इन बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर काफी पसंद की गई थी. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी कैजुअल तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
  • 7/8

शमीन ने संतान, संस्कार और बनूं मैं तेरी दुल्हन में काम किया है. इन सीरिल्स से शमीन को अच्छी फेम मिली. बता दें एक्ट्रेस और मॉडल शमीन एक इंजीनियर हैं.

  • 8/8

फोटोज: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement