Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस के बाद साथ में शो करेंगे सिद्धार्थ-रश्मि? एक्ट्रेस ने रखी शर्त

aajtak.in
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST
  • 1/8

बिग बॉस 13 से पहले सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई ने हिट शो 'दिल से दिल तक' में काम किया था. इस शो में दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीता. मगर जितने रोमांटिक, लविंग और बेहतरीन दोनों स्क्रीन पर नजर आते थे. ऑफस्क्रीन दोनों के रिश्ते उतने ही बिगड़े और उलझे हुए थे.

  • 2/8

सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती थी. आए दिन उनके झगड़े होते थे. दोनों की यही इक्वेशन बिग बॉस में भी दिखा.

  • 3/8

चाहे इन दिनों सिद्धार्थ-रश्मि के बीच अच्छी बातचीत हो रही है. लेकिन शो में दोनों की भयंकर लड़ाई भी दर्शकों ने देखी है. सिद्धार्थ-रश्मि की जुबानी जंग, वार-पलटवार सीजन 13 में दिखा है.

Advertisement
  • 4/8

दोनों के इसी नोकझोंक भर रिश्ते के बाद उन्हें पर्दे पर दोबारा साथ देखना मुश्किल है. लेकिन फैंस तो यही चाहते हैं कि सिद्धार्थ-रश्मि को वे दोबारा से किसी शो में साथ देखें.

  • 5/8

बीते एपिसोड में प्रेस मीट के दौरान एक रिपोर्टर ने सिद्धार्थ-रश्मि से सवाल पूछा कि क्या वे बिग बॉस के बाद किसी शो में साथ नजर आएंगे?

  • 6/8

इसका जवाब देते हुए रश्मि देसाई ने कहा- शो जब आएगा तब देखेंगे कि स्टोरी क्या है. लेकिन इस बार मैं बांज तो नहीं बनूंगी. मालूम हो शो दिल से दिल तक में रश्मि ने ऐसी महिला का रोल किया था जो कभी मां नहीं बन सकती.

Advertisement
  • 7/8

सिद्धार्थ शुक्ला ने भी रश्मि देसाई की इस बात पर हामी भरी. एक्टर ने कहा-  देखते हैं अगर चैनल, प्रोड्यूसर ये चाहेंगे तो देखेंगे. सिद्धार्थ-रश्मि की ये बात यकीनन ही उनके फैंस के लिए पॉजिटिव है.

  • 8/8

अब फैंस भविष्य में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई को साथ में देखने की उम्मीद कर सकते हैं.


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement