Advertisement

मनोरंजन

सलमान या राहुल गांधी, किससे शादी करेंगी यामी गौतम, दिया दिलचस्प जवाब

aajtak.in
  • 07 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में यामी गौतम को शुमार किया जाता है. इंडस्ट्री में काफी उतार-चढ़ाव से गुजरने के बाद उन्होंने एक मुकाम हासिल किया है. हाल ही में यामी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट, 2019 में शिरकत की. रैपिड फायर राउंड के दौरान वे कई सारे सवालों से बचती नजर आईं. शादी को लेकर पूछे गए एक सवाल पर यामी के हाव-भाव बदले नजर आए और वे ऐसे सवाल का जवाब देने से बचती नजर आईं.

  • 2/8

शो को सुशांत मेहता मॉडरेट कर रहे थे. शो में क्विज के दौरान यामी से ऑप्शन से पूछा गया कि अगर उन्हें शादी के लिए चुनना हो तो वे सलमान खान, राहुल गांधी, जसप्रीत बुमराह या रणबीर कपूर में से किसे चुनना चाहेंगी.

  • 3/8

यामी सवाल सुन कर शॉक हो गईं और वे इसका जवाब देने से हिचकने लगीं. यामी ने फिर कहा कि वे इनमें से किसी से भी क्यों शादी करना चाहेंगी.

Advertisement
  • 4/8

यामी ने इस सवाल का जवाब देने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि इनमें से कोई नहीं. सिर्फ क्योंकि मैं लड़की हूं तो क्या मैं शादी करने के लिए हूं.

  • 5/8

इसके बाद रणवीर सिंह या रणबीर कपूर में से उन्हें किसका काम पसंद है. यामी ने इसका जवाब देने से भी मना कर दिया. यामी ने कहा कि रणवीर और रणबीर दोनों ने ही उनकी तारीफ की है ऐसे में किसी एक का नाम ले पाना जरा कठिन है.

  • 6/8

किशोर कुमार और मोहम्मद रफी में से यामी को किसके गाने सुनना अच्छा लगता है. इसका जवाब देते हुए यामी ने कहा कि उन्हें किशोर कुमार के गानों से प्यार है.

Advertisement
  • 7/8

रैपिड फायर राउंड में ही यामी से पूछा गया कि लता मंगेशकर और आशा भोसले में से उन्हें कौन ज्यादा पसंद है. यामी ने कहा कि उन्हें लता मंगेशकर के गाने काफी पसंद हैं.

  • 8/8

सुशांत ने पूछा कि माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी में से किसी एक को प्रतिभा के तर्ज पर चुनना हो तो वे किसे चुनेंगी. चूंकि दोनों ही एक्ट्रेस यामी की इंस्पिरेशन रही हैं. ऐसे में यामी ने किसी भी एक को नहीं चुना और दोनों एक्ट्रेस की खूबियों का गुणगान किया.

(फोटो- Yasir Iqbal)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement