scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • चुनाव
  • मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2023
राज्य विवरण

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2023

 
Advertisement
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव. (फाइल फोटो)

चंबल में नहीं चला अखिलेश का जादू, सपा प्रत्याशियों की जमानत तक हो गई जब्त

06 दिसंबर 2023

समाजवादी पार्टी ने इस बार हुए मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपनी ताल ठोकी थी और अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश की 74 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में उतार दिए थे. चार प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त हो जाने के बाद 70 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे, लेकिन समाजवादी पार्टी का जादू पूरे मध्य प्रदेश में बेअसर रहा. समाजवादी पार्टी एक भी सीट हासिल नहीं कर सकी.

गौशाला के लिए एक लाख रुपए देने नगर निगम पहुंचे.

चुनाव के रिजल्ट पर लगी थी शर्त, जीतने वाले ने गौशाला में दे दिए ₹1 लाख

06 दिसंबर 2023

MP Assembly Election Result 2023: छिंदवाड़ा शहर के लालबाग निवासी दो व्यापारी उस समय आए चर्चा में आए जब चुनाव मतदान के दूसरे दिन 18 नवंबर को दोनों ने छिंदवाडा विधानसभा के प्रत्याशियों पर जीत-हार को लेकर शर्त लगाई थी.

राज्यवार परिणाम

2018
2013
2008
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
INC 114 15,595,696 40.9
BJP 109 15,643,623 41.0
Others 4 4,490,542 11.8
BSP 2 1,911,642 5.0
SP 1 496,025 1.3

Total 3.8cr votes were polled.

3,129 candidates contested in 230 seats.

Advertisement
भिंड से नरेंद्र सिंह कुशवाह चुनाव जीते.

3 का अंक देख इस नेता ने पहले ही कर दी थी अपने विधायक बनने की भविष्यवाणी

06 दिसंबर 2023

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जब भिंड विधानसभा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे तो बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह ने इसी सभा में मंच से अपने संबोधन में कहा था कि हमेशा से ही तीन का अंक उनके लिए शुभ रहा है. 

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP हाईकमान लगाएगा सीएम फेस पर मुहर

क्या फॉर्मूला '65' से फाइनल होंगे तीन राज्यों में CM फेस? BJP का 2024 के चुनावों पर भी फोकस

06 दिसंबर 2023

प्रधानमंत्री आवास पर मंगलवार शाम को 4 घंटे तक एक अहम बैठक चली. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. बताया गया कि इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर भी चर्चा हुई है. अब चर्चा से क्या निकलकर आएगा, ये देखना दिलचस्प होगा.

कांग्रेस आलाकमान ने कमलनाथ को नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के आदेश दिए हैं

जल्द चुनें नया प्रदेश अध्यक्ष... कमलनाथ को कांग्रेस हाईकमान का निर्देश

06 दिसंबर 2023

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कमलनाथ ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक बैठक के बाद आलाकमान ने मध्य प्रदेश में नए अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए कमलनाथ को निर्देश दिए हैं.

ग्राउंड रिपोर्ट: श‍िवराज की जीत में 'लाड़ली बहना' का क‍ितना हाथ?

05 दिसंबर 2023

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है. इस जीत के पीछे तमाम वजहों के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की 'लाड़ली बहना योजना' को ट्रंप कार्ड माना जा रहा है. जिसे चुनाव से ठीक पहले पेश किया था. इस योजना में क्या खास है और कैसे इसने महिला वोटरों को अपनी ओर आकर्षित किया. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.

'मैं CM पद का दावेदार न पहले था, न आज...', देखें श‍िवराज का पूरा बयान

05 दिसंबर 2023

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. जीत के साथ ही सीएम पद को लेकर मंथन शुरू हो गया है. सीएम पद के सवाल पर शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि मैं पहले भी दावेदार नहीं थी और आज भी नहीं हूं. पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे ईमानदारी से करता रहूंगा. देखें वीडियो.

Advertisement

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2023

  • विधानसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement