scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा चुनाव नतीजे

राज्य विवरण

पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव 2024 (West Bengal Lok Sabha Election 2024)

Advertisement

पिछले नतीजे

2019
2014
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
AITC 22 2,47,57,345 43.3
BJP 18 2,30,28,517 40.3
INC 2 32,10,491 5.6
Others 0 25,99,978 4.5
CPIM 0 36,10,645 6.3

Total 5.7cr votes were polled.

508 candidates contested in 42 seats.

ममता और नवीन पटनायक बंगाल और ओडिशा में BJP को पांव जमाने से क्यों नहीं रोक पाये?

02 जून 2024

Exit Poll 2024 ने साफ कर दिया है कि दक्षिण भारत में एंट्री के साथ ही बीजेपी ने पश्चिम बंगाल ओडिशा में पांव जमाना शुरू कर दिया है - आखिर ममता बनर्जी और नवीन पटनायक कहां चूक गये?

पश्चिम बंगाल में कैसे हो गया 'खेला'? EXIT Poll के नतीजों से समझें कहां भारी पड़ती नजर आ रही BJP

02 जून 2024

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत एक जून को जिन नौ सीटों पर वोटिंग हुई है, वो सभी 2019 में तृणमूल कांग्रेस ने जीती थी और बड़े अंतर से जीती थी. ऐसे में एक बात साफ है कि इन 9 सीटों में बीजेपी ने आखिरकार सेंध लगा दी है. 

VVIP उम्मीदवार

Advertisement

West Bengal Exit Poll Result 2024: बंगाल में TMC के साथ 'खेला'... BJP को 26 से 31 सीटें, ममता बनर्जी की पार्टी का वोट शेयर 3 फीसदी घटा

01 जून 2024

पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. सूबे में तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान है? एग्जिट पोल के नतीजे क्या बताते हैं, जानिए.

West Bengal Exit Poll Results 2024: ममता के गढ़ बंगाल की 42 सीटों पर बीजेपी कितनी में लगा पाएगी सेंध? देखें Axis My India का Exit Poll

01 जून 2024

West Bengal Exit Poll Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के सबसे सटीक एग्जिट पोल आ गए हैं. जिनके मुताबिक, पश्चिम बंगाल की 42 में से बीजेपी को 26 से 31 सीटें मिलती दिख रही है, जबकि टीएमसी को 11 से 14 तो इंडिया गठबंधन को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है. देखें ये वीडियो.

हॉट सीट: बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनाव जीत पाएंगी संदेशखाली की पीड़िता? जानें क्या कहता है Exit Poll

01 जून 2024

बशीरहाट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है. कारण है संदेशखाली. संदेशखाली को लेकर बीजेपी ने जो आंदोलन चलाया उसी का कारण रहा कि यह जगह पूरे देश में चर्चा का केंद्र बन गया. देश भर में पिछले 3 महीने से चर्चा में आया संदेशखाली अब किसी परिचय को मोहताज नहीं है. बीजेपी ने यहां कुछ खास लोगों द्वारा महिलाओं से रेप और जमीन कब्जे को बड़ा मु्द्दा बनाया.

शाम 5 बजे तक किस राज्य में हुई कितनी वोटिंग?

01 जून 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण के मतदान के तहत 1 जून को 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग हुई. इन राज्यों में शाम पांच बजे तक हुई वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 69.89 फीसदी जबकि बिहार में सबसे कम 48.86 फीसदी वोटिंग हुई.

'देख‍िए कैसे CCTV कैमरे को घुमा रखा था', डायमंड हार्बर के पोल‍िंंग बूथ पर भड़का BJP प्रत्याशी, लगाए गंभीर आरोप

01 जून 2024

पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में एक पोलिंग बूथ पर हो रही धांधली को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. BJP उम्मीदवार अभिजीत दास का आरोप है कि ईवीएम को ऐसे रखा गया था कि जब भी कोई वोट डाले तो उसे टीएमसी कार्यकर्ता देख सकें. इसके अलावा कमरे में लगे कैमरों को भी घुमा देने का आरोप लगाया गया.

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2024

  • लोकसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement