scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र-झारखंड नतीजे LIVE

राज्य विवरण

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024

VVIP उम्मीदवार

Advertisement

पिछले नतीजे

2019
2014
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
BJP 40 45,69,016 36.5
INC 31 35,15,429 28.1
INLD 1 3,06,028 2.4
JJP 10 18,58,046 14.8
Others 8 20,88,820 18.2

Total 1.2cr votes were polled.

1,259 candidates contested in 90 seats.

चुनाव 2024 शेड्यूल

Nayab Singh Saini

हरियाणा में BJP ने लगाई हैट्रिक लेकिन हार गए सैनी कैबिनेट के कई मंत्री, स्पीकर भी हारे

08 अक्टूबर 2024

हरियाणा में सत्ता विरोधी लहर के बावजूद भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने को तैयार है. हालांकि बीजेपी के आठ मंत्री हार गए, जिनमें रणजीत सिंह चौटाला भी शामिल हैं, जिन्होंने पार्टी का टिकट नहीं मिलने के बाद रानिया से निर्दलीय चुनाव लड़ा और तीसरे स्थान पर रहे.

कांग्रेसी उम्मीदवार राजबीर.

'लोहारू विधानसभा के नतीजे बदलने की हो रही कोशिश', कांग्रेसी प्रत्याशी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

08 अक्टूबर 2024

लोहारू से कांग्रेसी प्रत्याशी ने अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उटाते हुए पत्र में लिखा,मेरे (राजबीर सिंह) जीत की घोषणा के बाद भी दो-तीन बार रिकाउंटिंग कराई जा रही है और परिणाम को बदलने की साजिश की जा रही है. उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है. इस पत्र को पवन खेड़ा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.

Advertisement
bhupesh baghel and bhupinedr hudda

हरियाणा के नतीजों ने याद दिलाया छत्तीसगढ़... कांग्रेस की हार के ये 4 कॉमन फैक्टर

08 अक्टूबर 2024

हरियाणा में भाजपा का प्रचंड बहुमत निश्चित रूप से 3 दिसंबर, 2023 की यादें ताजा कर देता है, जब छत्तीसगढ़ के नतीजों ने भी इसी तरह कांग्रेस के लिए कयामत ढायी थी. जबकि सर्वे एजेंसियों और राजनीतिक पंडितों ने हरियाणा के राजनीतिक अखाड़े में भी कांग्रेस की ही जीत पर अपना विश्वास जताया था.

2014 के बाद परफॉर्मेंस के स्तर पर कांग्रेस का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है

केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद राज्यों में लगातार गिरा कांग्रेस का ग्राफ, 62 में से 47 विधानसभा चुनाव हारे

08 अक्टूबर 2024

जवान, किसान, पहलवान और संविधान प्रमुख रूप से ये वो चार मुद्दे हैं, जिनके दम पर जलेबी राहुल गांधी ने प्रचार के दौरान चखी, लेकिन स्वाद बीजेपी को आया. क्योंकि हरियाणा के 57 साल के इतिहास में पहली बार कोई पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है, तो वो बीजेपी है.

bhupinder singh hooda

...तो 47 सीटों के साथ सरकार बनाती कांग्रेस, हरियाणा की इन सीटों पर रही क्लोज फाइट

08 अक्टूबर 2024

हरियाणा की 90 में से 19 सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी ने पांच हजार या उससे कम वोटों से चुनाव जीता है और इनमें उचाना कलां की सीट से कांग्रेस पार्टी के नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे चौधरी बृजेंद्र सिंह सिर्फ 32 वोटों से चुनाव हारे हैं. जबकि इसी सीट पर आम आदमी पार्टी को लगभग ढाई हजार और NOTA को भी 187 वोट मिले हैं.

PM Modi in BJP Office

कांग्रेस के 'हाथ' से BJP ने छीनी 'जलेबी', हरियाणा के नतीजे का देश की सियासत पर क्या असर

08 अक्टूबर 2024

हरियाणा चुनाव के इन नतीजों का भारत की राष्ट्रीय राजनीति पर क्या प्रभाव होगा? इसका जवाब ये है कि इन नतीजों के बाद विपक्ष के सभी नैरेटिव कमजोर पड़ गए और इससे लोगों के बीच ये संदेश भी जाएगा कि ना तो बीजेपी की लोकप्रियता कम हुई है और ना ही ब्रांड मोदी की ताकत में कोई कमी आई है.

हरियाणा: इस सीट पर सिर्फ 32 वोटों से जीता बीजेपी उम्मीदवार

08 अक्टूबर 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. 90 सीटों वाले राज्य में बीजेपी 48 सीटों पर जीती है, जबकि कांग्रेस 36 सीटों पर जीती है और एक सीट पर आगे चल रही है, लेकिन उचाना कलां सीट चर्चा का विषय बनी हुई है. बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र अत्री को 48968 वोट मिले हैं, जबकि बृजेंद्र सिंह को 48936 वोट मिले हैं, दोनों की हार-जीत में महज 32 सीटों का फर्क है.

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2024

  • विधानसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement