scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा चुनाव नतीजे

राज्य विवरण

बिहार लोकसभा चुनाव 2024 (Bihar Lok Sabha Election 2024)

Advertisement

पिछले नतीजे

2019
2014
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
BJP 17 96,19,548 23.6
JD(U) 16 89,02,719 21.8
LJP 6 32,06,979 7.9
INC 1 31,40,797 7.7
Others 0 81,64,340 20.0
NCP 0 38,991 0.1
BLSP 0 14,62,518 3.6
RJD 0 62,70,769 15.4

Total 4.1cr votes were polled.

666 candidates contested in 40 seats.

Samastipur Lok Sabha Election Result: शांभवी चौधरी ने दर्ज की जीत, 1लाख वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार सनी हजारी को हराया

04 जून 2024

चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) के शांभवी चौधरी ने 1 लाख 87 हजार 251 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार सनी हजारी को हरा दिया है. वहीं, सनी हजारी को 3 लाख 92 हजार 535 वोट मिलें हैं. बता दें कि जेडीयू के कद्दावर नेता अशोक चौधरी की बेटी हैं शांभवी चौधरी.   

हाजीपुर सीट से जीत गए चिराग पासवान

04 जून 2024

बिहार की हाजीपुर सीट से LJP (NDA) उम्मीदवार चिराग पासवान ने जीत दर्ज की, उन्होंने RJD नेता शिव चंद्र राम को हराया.

VVIP उम्मीदवार

Advertisement

चिराग पासवान के पास LJP की असली विरासत, बिहार में 100% रहा स्ट्राइक रेट

04 जून 2024

गठबंधन में चुनाव लड़ी बीजेपी ने 17 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की है. दूसरी तरफ नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड ने 16 सीट पर लड़कर 12 पर जीत दर्ज की है. वही चिराग पासवान की पार्टी में 5 सीटों पर चुनाव लड़ के सभी पर जीत हासिल की हैं.

बिहार में NDA के प्रदर्शन पर क्या बोले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा?

04 जून 2024

बिहार में बीजेपी को 12 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं, इस पर बात करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा कहा कि जनता ने नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने का जनादेश दिया है.

बीजेपी से कम सीटों पर लड़कर ज्यादा सीटों पर नीतीश का जलवा, 12 सीटों पर जीते

04 जून 2024

बिहार में लोकसभा चुनाव की सभी 40 सीटों के नतीजे आ गए हैं. जेडीयू उम्मीदवार 12 सीट पर जीत गए हैं. जेडीयू के इस प्रदर्शन के बाद नीतीश कुमार बिहार में एक बार फिर बड़ी ताकत के रूप में उभरे हैं और इस बार केंद्र में सरकार बनाने में उनकी अहम भूमिका हो सकती है.

Lok Sabha Election 2024: नीतीश और चंद्रबाबू कैसे बढ़ा सकते हैं NDA की मुश्क‍िलें, जान‍िए

04 जून 2024

चुनावी नतीजों में NDA को 290 सीटों का स्पष्ट बहुमत तो है, लेकिन NDA के सहयोगी दलों में दो बड़े नेता ऐसे हैं जो छह महीने पहले तक 'भारत से मोदी हटाओ' का अभियान चला रहे थे. इनमें पहले नीतीश और दूसरे हैं चंद्रबाबू नायडू. अगर दोनों इंडिया गठबंधन में शामिल हो गए तो NDA अल्पमत में आ सकता है.

Munger Lok Sabha Chunav Result: JDU के नेता ललन सिंह मुंगेर सीट से जीते, RJD की अनिता कुमारी को 80 हजार वोटों से दी मात

04 जून 2024

Munger Lok Sabha Chunav Result: जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद ललन सिंह मुंगेर सीट से 80 हजार 870 वोंट से जीते हैं. वहीं, RJD की अनिता कुमारी को 4 लाख 69 हजार 276 वोंट मिले हैं.  ललन सिंह दो बार मुंगेर से सासंद रह चुके हैं. इस बार मुंगेर में 55 फीसदी वोटिंग ही हुई थी.

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2024

  • लोकसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement