scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा चुनाव नतीजे

राज्य विवरण

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 (Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024)

Advertisement

पिछले नतीजे

2019
2014
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
BJP 62 4,28,58,171 49.6
BSP 10 1,66,59,754 19.3
SP 5 1,55,33,620 18.0
ADAL 2 10,39,478 1.2
INC 1 54,57,352 6.3
Others 0 49,33,023 5.7

Total 8.6cr votes were polled.

1,059 candidates contested in 80 seats.

Lakhimpur kheri Election Result : लखीमपुर से सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने मारी बाजी, BJP के अजय मिश्र टेनी हारे

04 जून 2024

Lakhimpur kheri Result Update: लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट से बीजेपी शुरू से पीछे चल रही थी. दोपहर में बीजेपी उम्मीदवार अजय मिश्र टेनी ने बढ़त बनाई, लेकिन फिर पिछड़ गए. इसके बाद सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा मधुर ने बढ़त बनाए रखी और आखिरकार उन्होंने जीत हासिल कर ली.

Faizabad Election Result : अयोध्या से BJP के लल्लू सिंह हारे, सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत

04 जून 2024

Faizabad result Update: उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा सीट (अयोध्या ) पर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की निगाह है. यहां बीजेपी के लल्लू सिंह को सपा के अवधेश प्रसाद ने कड़ी टक्कर दी और हरा दिया. सपा प्रत्याशी लगातार लल्लू सिंह से आगे रहे. काफी कम अंतर से लल्लू सिंह ने बीच में बढ़त बनाई थी.

VVIP उम्मीदवार

Advertisement

Election Result 2024: नोएडा से BJP प्रत्याशी महेश शर्मा 5 लाख के अंतर से विजयी, गाजियाबाद से अतुल गर्ग भी जीते

04 जून 2024

Ghaziabad Gautam Buddha Nagar Result: यूपी के नोएडा (गौतमबुद्ध नगर ) से बीजेपी प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से जीत गए हैं. वहीं गाजियाबाद में भी बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. महेश वर्मा ने नोएडा में सबसे ज्यादा 5 लाख से भी ज्यादा मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं गाजियाबाद से अतुल गर्ग साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा वोटों के मार्जिन से विजयी हुए.

Pratapgarh Election Result : प्रतापगढ़ से सपा के शिवपाल सिंह पटेल जीते, राजा भैया के गढ़ में BJP की हार

04 जून 2024

Pratapgarh Seat Result: राजा भैया रघुराज प्रताप सिंह का इलाका प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र के चुनाव परिणाम पर भी सबकी नजर बनी हुई थी. यहां बीजेपी शुरू से पीछे चल रही थी. वहीं समाजवादी पार्टी शुरुआत से बढ़त बनाए रखी. अब अंतिम परिणाम आ चुका है. सपा के शिवपाल सिंह पटेल ने बाजी मार ली है.

Agra Election Result : आगरा से BJP की जीत, एसपी सिंह बघेल 271294 वोटों के अंतर से विजयी

04 जून 2024

Agra Lok Sabha Election Result: उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों में एक आगरा की सीट पर भी बीजेपी का कब्जा हो चुका है. वोटों की गिनती शुरू होने के बाद से ही वह लगातार बढ़त बनाए हुए थे.

Kaushambi Election Result : कौशांबी से सपा के पुष्पेंद्र सरोज जीते, 103944 के अंतर से BJP के सोनकर को हराया

04 जून 2024

Kaushambi Result: कौशांबी से समाजवादी पार्टी के पुष्पेंद्र सरोज ने जीत हासिल कर ली है. इन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी विनोद कुमार सोनकर को मात दी. विनोद ने पिछली बार कौशांबी से जीत हासिल की थी. यहां से दो बार के सांसद रह चुके थे और इस बार सोनकर जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में थे. पुष्पेंद्र सरोज जो काफी कम उम्र के प्रत्याशी हैं.

Mathura Election Result 2024 : मथुरा से हेमा मालिनी ने लगाई जीत की हैट्रिक, BJP ने यहां दर्ज की बड़ी जीत

04 जून 2024

Mathura Seat Result: यूपी के मथुरा सीट से इस बार हेमा मालिनी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. पिछली दो बार से हेमा मालिनी ही यहां से चुनाव जीत रही हैं. इस बार अभी भारी अंतर से उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को मात दिया.

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2024

  • लोकसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement